हरदोई जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 नवंबर 2024 (21:42 IST)
Hardoi road accident news in Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए की सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। 
 
क्या कहा एसपी ने : इससे पहले पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार सुबह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई  है। मृतकों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। 
 
उन्होंने बताया था कि हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी जादौन ने बताया कि घायल 4 लोगों में से एक महिला निर्मला (40) की शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की संख्या 11 हो गई। जादौन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ऑटो में 15 यात्री सवार थे। ऑटो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
 
पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक, मृतकों की पहचान माधुरी (25), सुनीता (28), सत्यम कुशवाह (12) , अंशी (8) , राधा (21) , रोशनी (36) , नीलम (30), विमलेश (20), प्रांशु (01 ), वंशिका (02) और निर्मला (40 )के रूप में हुई है। तीन घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
 
दुर्घटना के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन एसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि डीसीएम ट्रक ने मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायलों को समय पर और उचित उपचार दिलाना था ताकि जान बचाई जा सके और उसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।
 
पुलिस को ऑटो चालक की तलाश : ऑटो में अधिक संख्या में सवारियां बैठे होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद से फरार है। उन्होंने कहा कि ऑटो हमारे कब्जे में है, लेकिन उसके चालक का अभी पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ऑटो चालक के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश : शाम में जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस बीच, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता तत्काल वितरित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे 'बेहद दुखद और दर्दनाक' बताया। स्वास्थ्य मंत्री पाठक ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
 
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि घायलों के लिए तत्काल मुफ्त इलाज और मृतकों के लिए पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था की जाए। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

CM धामी बोले- उत्तराखंड में नहीं चलेगा धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि और थूक जिहाद

बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज

RBI ने KYC पर मास्टर निर्देश में किया बदलाव

सीबीएसई का डमी स्कूलों पर एक्शन, 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द की

अगला लेख
More