धार : तेंदुए के हमले में 10 साल के बच्‍चे की मौत, दोस्‍तों संग गया था मवेशी चराने

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (19:25 IST)
अमझेरा। धार जिले के अमझेरा में सोमवार को तेंदुए ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा दोस्तों के साथ भेरूघाट जंगल में मवेशी चराने गया था, जहां झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उसे दबोच लिया। तेंदुए को देख दूसरे साथी जान बचाकर भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे तेंदुए ने उसकी जान ले ली थी।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पिछले 2 साल में 6 मासूम तेंदुए का शिकार हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 साल का मासूम संदीप पिता राजू भील दोस्तों के साथ मवेशी चराने जंगल में गया था। वह होलीबयड़ा क्षेत्र में झाड़ियों के बीच मवेशियों को देख रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे आदमखोर तेंदुए ने संदीप पर हमला कर दिया। तेंदुए को देख उसके साथी चीखते हुए गांव की ओर जान बचाकर भागे। बच्चों की सूचना पर परिजन तत्काल उसे बचाने जंगल में पहुंचे, जहां संदीप की क्षत-विक्षत लाश मिली।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि संदीप के शिकार के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। कुछ देर बाद वह वापस शव के पास आया और शव को लेकर जाने की कोशिश की। तेंदुए पर एक युवक की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया। शोर सुन वह झाड़ियों में छिप गया। कुछ देर बाद फिर से उसने शव को लेकर जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने और पत्थर मारने पर उसने खाई की ओर छलांग लगा दी।

नाना के घर गया था बालक : संदीप मूल रूप से अमझेरा का रहने वाला था। कुछ दिन पहले ही वह अपने नाना के घर आया था। जहां संदीप का शव मिला है, वहां से उसके नाना का घर करीब 2 किमी दूर है।

2 साल में तेंदुए ने ली 6 मासूमों की जान : भेरूघाट का करीब 10 किमी का क्षेत्र बहुत घना है। यहां पर कई प्रकार के जानवर रहते हैं। पिछले दो साल में इसी क्षेत्र में तेंदुए ने 6 मासूमों की जान ली है। अब तक नयापुरा, धौला हनुमान, हाथीपावा और केशवी गांव के बच्चे जान गंवा चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

महाराष्‍ट्र में नहीं चला छोटे दलों का जादू, अमित ठाकरे की करारी हार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

अगला लेख
More