उत्तराखंड के देहरादून में भी हुई एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस की पुष्टि, मचा हड़कंप

एन. पांडेय
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (15:06 IST)
देहरादून। देहरादून में एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस की पुष्टि हो गई है। ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती गत 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची। जिसके सैंपल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची।

ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका में हुए अध्ययन से हुआ खुलासा, 'ओमिक्रॉन' डेल्टा से कम खतरनाक
 
महानिदेशक ने जानकारी दी कि सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैम्पल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद युवती घर पर ही आइसोलेट हो गई। युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट द्वारा 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने तथा होम आइसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया।

ALSO READ: ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच खतरा बने वैष्णो देवी आने वाले कोरोना संक्रमित
 
महानिदेशक ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गई है और जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा उसके माता-पिता का सैम्पल भी जांच हेतु भेज दिया गया है।

महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने यह भी बताया कि एसआरएल लैब को युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट को अलग किया जा सके। युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट द्वारा भी कर दी गई है।
 
डॉ. बहुगुणा ने देहरादून में ओमिक्रॉन से ग्रसित पहले केस के मिलने पर आम जनता से अपील की है कि वह घबराए नहीं, सतर्कता एवं सावधानी के साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने यह भी अपील की कि घर से बाहर निकलने पर वे सदैव मास्क लगाएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा आपसी संपर्क में दूरी बनाए रखने के व्यवहार को बनाए रखें। महानिदेशक ने सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाने के लिए भी अनुरोध किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

अगला लेख
More