विधवाओं ने तोड़े कुरीतियों के बंधन, वृन्दावन में खेली होली

Webdunia
शुक्रवार, 14 मार्च 2014 (23:29 IST)
मथुरा। शुक्रवार को भगवान कृष्ण की लीलास्थली वृन्दावन में निवास करने वाली विभिन्न प्रदेशों की विधवा महिलाओं ने सदियों से चली आ रही कुरीतियों को तोड़ते हुए, पहली बार अबीर-गुलाल से रंग भरी होली खेली। बुजुर्ग महिलाओं, विधवाओं, परित्यक्ताओं में से ही कुछ ने राधा-कृष्ण तथा गोपियों के रूप धरकर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया।
PTI

इस कार्यक्रम में इन महिलाओं ने करीब ढाई क्विंटल गुलाल व चार सौ किलो फूलों की वर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया। यह संभवत: पहला मौका था, जब महिलाओं का उल्लास फूटा पड़ रहा था। उनको यह अवसर एक गैर-सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल ने उपलब्ध कराया था।

इस संगठन ने वृंदावन की 1000 विधवाओं के जीवन-स्तर में सुधार के लिए न केवल तमाम उपाय किए, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी तमाम प्रयास किए। इस मौके पर सुलभ इंटरनेशनल के मुखिया डा. बिन्देश्वरी पाठक ने कहा कि उन्होंने विधवा एवं समाज द्वारा परित्यक्त महिलाओं को भी सामान्य जीवन व्यतीत करने का मौका देने के लिए होली के इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

पाठक ने बताया कि वृन्दावन में आयोजित इस कार्यक्रम से दुनियाभर में यह संदेश जाएगा कि भारत की विधवा महिलाओं ने सदियों से चली आ रहीं कुरीतियों की बेड़ियां तोड़ दी हैं। अब वे भी जनसामान्य के समान ही जीवन व्यतीत करने का अधिकार रखती हैं। पाठक ने महिलाओं से अपील की कि वे मनचाहा भोजन करें, गाएं-बजाएं, अपनी इच्छानुसार गीत-संगीत के कार्यक्रमों में शामिल हों और यदि चाहें तो मनचाहे साथी के साथ शादी कर घर बसाएं।

उन्होंने कहा कि अगले चरण में सुलभ का प्रयास होगा कि ऐसी महिलाएं गांवों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की अलख जगाएं। साथ ही इन महिलाओं को नर्सिंग के सामान्य कार्यों का प्रशिक्षण देकर तथा अहानिकारक दवाओं की जानकारी देकर, उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रकार का आयोजन वाराणसी में भी किया जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

More