वरिष्ठ भाकपा नेता और पूर्व सांसद होमी दाजी का गुरुवार सुबह इंदौर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिन से बेहद बीमार चल रहे थे। 83 वर्षीय दाजी के परिवार में पत्नी पेरीन दाजी हैं।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि दाजी पिछले कई साल से लकवा, मधुमेह और हृदय रोग से जूझ रहे थे। उन्हें 12 दिन पहले निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दाजी वर्ष 1962 में इंदौर से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वे इस संसदीय सीट से जीतने वाले अब तक के इकलौते निर्दलीय प्रत्याशी थे।