Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Rakhi festival 2020 : राखी के तिलक पर चावल क्यों चिपकाते हैं...

हमें फॉलो करें Rakhi festival 2020 : राखी के तिलक पर चावल क्यों चिपकाते हैं...
क्यों लगाए जाते हैं तिलक पर चावल 
चावल लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
 
शास्त्रों के अनुसार, चावल को हविष्य यानी हवन में देवताओं को चढ़ाया जाने वाला शुद्ध अन्न माना जाता है। कच्चे चावल का तिलक में प्रयोग सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला होता है। चावल से हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।
 
भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षा बंधन मंगलमयी हो और इस पर्व को मनाते समय कोई भूल-चूक न हो, इसके लिए हमें कुछ पारंपरिक बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
तिलक पर चावल लगाने के संदर्भ में मान्यता यह है कि चावल अत्यंत शुद्ध और शुभ अनाज है...अगर पूजा में भी कोई वस्तु कम रह जाए तो प्रतीकात्मक रुप से उस वस्तु के स्थान पर चावल रख दिए जाते हैं....

भाई को लगने वाला तिलक हर दृष्टि से शुभ हो,हर शुभ भावनाएं और तरंगे उसके लिए सौभाग्य लेकर आए इसलिए तिलक पर चावल लगाने का रिवाज है...

रक्षा बंधन 2020 : भाई के माथे पर तिलक देता है 12 चमत्कारी लाभ, जानिए काम की बातें



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईद-उल-अजहा : इम्तेहान और बलिदान का प्रतीक