राजस्थान में क्रॉस वोटिंग, विवाद के बाद भाजपा विधायक शोभारानी का वोट खारिज

Webdunia
शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:53 IST)
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में चल रहे राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा विधायक शोभारानी ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस को वोट दे दिया। मामले पर बवाल मच गया और शोभारानी का वोट खारिज कर दिया गया। धौलपुर से विधायक शोभारानी को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है। दावा किया जा रहा है कि सिद्धी कुमारी और कैलाश मीणा का वोट भी कांग्रेस को गया है। 
 
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक एवं प्रमोद तिवारी चुनाव मैदान में हैं जबकि भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी उम्मीदवार हैं। सांसद सुभाष चन्द्रा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है।
 
विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर दो कांग्रेस एवं एक भाजपा के उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है और चौथी सीट के लिए मुकाबला है। कांग्रेस के नेता उसके समर्थित निर्दलीय, कुछ क्षेत्रीय दलों के विधायकों सहित 126 विधायकों का समर्थन बताते हुए तीनों उम्मीदवारों के जीतने का दावा कर रहे हैं।
 
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर आज सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही पहला मत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला है। इसके बाद बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने वोट डाला। 
 
कांग्रेस विधायकों की पहली बस विधानसभा पहुंची जिसमें 40 से अधिक विधायक वोट डालने पहुंचे। इसके बाद भाजपा विधायकों की पहली बस पहुंची और विधायकों ने अपना मतदान किया।
 
इसी तरह कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायक तीन बसों में आए जबकि भाजपा के विधायक दो बसों में भरकर मतदान करने पहुंचे। भाजपा के डॉ सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई विधायक अपना वोट डाल चुके हैं। यहां शाम बजे तक वोट डाले जाएंगे और मतगणना 5 बजे शुरू होगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

करवा चौथ पर वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, देंगे 6100 की सौगात

क्या संकेत दे रहे हैं बाबा सिद्दीकी के MLA बेटे जिशान, सोशल मीडिया पोस्ट से उठे सवाल

पोस्टर में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी के 10 हाथ, बताया युग पुरुष और शिव भक्त

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने टेंपों को मारी टक्कर, 8 बच्चों समेत 12 की मौत

कौन हैं नाव्या हरिदास, जो वायनाड में प्रियंका गांधी को देंगी चुनौती?

अगला लेख
More