भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 नवंबर 2024 (16:29 IST)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को जयपुर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार (BJP) प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसने सरकार बनते ही हरेक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम किया है। शर्मा चौरासी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चौरासी सहित 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है।ALSO READ: राजस्थान में उपचुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ा, कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
 
5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा : शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए हमने सरकार बनते ही हरेक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं से कहा है कि आप मेहनत करिए आपको रोजगार मिलेगा। हमने 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है और अपने कार्यकाल के पहले साल में हमने 1 लाख नौकरियों का वादा किया है। अभी हमने कैबिनेट में 90 हजार रिक्तियों को मंजूरी दी है। राज्य में खाली पदों को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में चतुर्थ श्रेणी, सफाई कर्मी व चालकों के हजारों पद खाली हैं। लेकिन ये पद इन्हीं 11 महीने में खाली हो गए।ALSO READ: राजस्थान में शासन, नहीं कुशासन है : अशोक गहलोत
 
कांग्रेस की नीयत में खोट थी : शर्मा ने कहा कि अगर वे 6 साल पहले हमारे युवाओं को नौकरी दे देते तो इनका क्या जाता? क्योंकि इनकी नीयत में खोट थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इसी तरह का काम किया है। उसने झूठ व लूट की राजनीति की है। उन्होंने भ्रष्टाचार की राजनीति की है। इसलिए वे किसान, मजदूर के बेटे को रोजगार नहीं देना चाहते थे।
 
आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा : मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। हमारी सरकार भी हर इलाके में 15 नवंबर को 'आदिवासी गौरव दिवस' मनाएगी। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण

क्या अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक

महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया

अगला लेख
More