वसुंधरा की वापसी मुश्किल, युवा सचिन पायलट पर अब भी भारी हैं अशोक गहलोत

Webdunia
शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (14:23 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान की भाजपा सरकार के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में राह आसान नहीं है। राज्य के ज्यादातर लोग वसुंधरा सरकार को दोहराने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि मोदी के कामकाज को लेकर उनमें कोई नाराजी नहीं है।
 
राज्य में यदि ऐसा होता है तो यह पहला मौका नहीं होगा क्योंकि यहां लोगों की तासीर ही ऐसी है कि वे किसी भी दल की सरकार को दोबारा मौका नहीं देते हैं। आजतक तक एक सर्वे में राजस्थान के लोगों की जो राय सामने आई है, वह निश्चित ही भाजपा और वसुंधरा दोनों के लिए ही खतरे की घंटी है।
 
इस सर्वे के मुताबिक राज्य के 48 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि इस बार सत्ता परिवर्तन होना चाहिए। 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वसुंधरा सरकार का कामकाज अच्छा है, जबकि 12 फीसदी लोग सरकार के कामकाज को ठीकठाक मानते हैं। जहां तक मुख्‍यमंत्री पद की बात है तो यहां कांटे की टक्कर है। 35 प्रतिशत लोग जहां एक बार फिर वसुंधरा को मुख्‍यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं, वहीं इतने ही लोग पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को इस पद पर देखना चाहते हैं।
 
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में काफी पीछे हैं। उन्हें मुख्‍यमंत्री पद के लिए 11 फीसदी लोगों का ही समर्थन प्राप्त है। युवा होने के बावजूद पायलट अब भी गहलोत के मुकाबले काफी पीछे चल रहे हैं। भाजपा नेता ओम माथुर और केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौर को लेकर भी लोगों ने खास रुचि नहीं दिखाई।
 
मोदी पर क्या है राजस्थान का मूड : 'मोदी से वैर नहीं, वसुंधरा की खैर नहीं' वाली बात इस सर्वे में भी दिखाई दे रही है। राजस्थान के 57 फीसदी लोग एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं, वहीं 35 प्रतिशत लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं।
 
राज्य के 46 प्रतिशत लोग मानते हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार का कामकाज अच्छा है, जबकि 36 फीसदी लोग इसके ठीक विपरीत मानते हैं। अर्थात ये तबका मानता है कि केन्द्र की सत्ता में बदलाव होना चाहिए, जबकि 12 प्रतिशत मतदाता मानते हैं कि सरकार का कामकाज ठीक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख
More