जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का फैसला दिल्ली में होगा। चुनाव छानबीन समिति की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को संभावित प्रत्याशियों के बारे में पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों से जानकारी ली।
एक पांच सितारा होटल में आयोजित बैठक में शैलजा से मिलने के लिए टिकट के दावेदारों का जमघट लगा रहा। कई दावेदार उनसे व्यक्तिगत रुप से मिलने भी कामयाब रहे जबकि ज्यादातर अपना लिखित आवेदन ही दे पाए। बैठक के बाद शैलजा ने बताया जयपुर में अब हमारा काम खत्म हो गया है तथा यहां अब बैठकें नहीं होंगी।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों को टिकट की कोई गारंटी नहीं है। जिताऊ उम्मीदवार को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है। बाद में कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के सत्ता में आने की आशा में दावेदारों की संख्या काफी बढ़ गई है। 1-1सीट पर अपेक्षा से ज्यादा दावेदार हैं लेकिन योग्य उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पैराशूट उम्मीदवारों के आवेदन भी आए हैं लेकिन उन्हें निराश होना पड़ेगा।