राजस्थान का राज बदलने का समय आ गया है। यहाँ की भाजपा सरकार ने समाज में जहर घोलने का काम किया है।
यह आरोप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने वसुंधरा सरकार पर लगाए। श्रीमती गाँधी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव प्रचार की भीटिडा से शुरुआत करते हुए प्रदेशवासियों से समाज को एक-दूसरे से लड़ाने वाली और किसानों पर गोलियाँ चलाने वाली भाजपा सरकार को हराने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा राजस्थान की एक सामाजिक संस्कृति रही है, जिसे इस सरकार ने तोड़ा है। भाजपा सरकार ने फूट डालो और राज करो की नीति पर काम किया है। राजस्थान के लोगों के सामने अब राज्य में परिवर्तन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
सोनिया गाँधी ने संप्रग सरकार द्वारा किसान, महिलाओं एवं आम लोगों के लिए शुरू की गई योजनाएँ एवं उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने राजस्थान को केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की मदद दी, लेकिन राज्य सरकार ने इसका फायदा लोगों तक नहीं पहुँचाया। वसुंधरा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।