Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा के बागियों से उमा ने हाथ मिलाया

हमें फॉलो करें भाजपा के बागियों से उमा ने हाथ मिलाया
जयपुर। लोकजनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमा भारती ने राजस्थान में भाजपा के बागियों पर डोरे डालने शुरु कर दिए हैं। भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे मीणा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से साध्वी ने हाथ मिला लिया है। इसी के चलते मीणा मध्यप्रदेश चुनावों में भी सक्रिय हो गए हैं।

किरोड़ीलाल मीणा ने दो दिन पहले ही राजस्थान की सीमा से लगते मध्यप्रदेश के श्योपुरकलां, विजयपुर, मानपुर, सबलगढ़ आदि करीब छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इन इलाकों में मीणा मतदाता खासी तादाद में हैं। राजस्थान में किरोड़ीलाल सबसे असरदार मीणा नेता माने जाते हैं। मीणा समाज पर उनकी पकड़ को देखते हुए ही उमा भारती ने उनको मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया। इसके लिए उमा भारती ने एक हेलीकॉप्टर मीणा को लेने के लिए भेजा।

वैसे डॉ. मीणा इस बात से इंकार कर रहे हैं कि वे साध्वी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश गए थे। नईदुनिया के पूछने पर मीणा ने कहा कि वे शुचिता और मूल्यों पर आधारित राजनीति करने वाले प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में वहां गए थे। मीणा कहते हैं कि मध्य प्रदेश के इन मीणा बहुल इलाकों से कई प्रत्याशियों की यह मांग आ रही थी कि वे उनके प्रचार में आएं। इसलिए वे वहां गए।

जानकार सूत्र बताते हैं कि राजस्थान में संघनिष्ठ असंतुष्ट भाजपाइयों का एक खेमा उमा भारती के संपर्क में है। यह खेमा लंबे समय से पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम चलाते हुए शुचिता और मूल्य आधारित राजनीति करने वाले उम्मीदवारों को चुनावों में जिताने की वकालत करता आ रहा है। डॉ. मीणा भी संघ पृष्ठभूमि के हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में टिकट वितरण से नाराज होकर उन्होंने बगावत कर दी और अब वे दो विधानसभा सीटों सवाईमाधोपुर और टोडाभीम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं। भाजपा ने मीणा को इस बगावत के लिए छह साल के लिए निकाल दिया है। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi