भाजपा के बागियों से उमा ने हाथ मिलाया

Webdunia
जयपुर। लोकजनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमा भारती ने राजस्थान में भाजपा के बागियों पर डोरे डालने शुरु कर दिए हैं। भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे मीणा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से साध्वी ने हाथ मिला लिया है। इसी के चलते मीणा मध्यप्रदेश चुनावों में भी सक्रिय हो गए हैं।

किरोड़ीलाल मीणा ने दो दिन पहले ही राजस्थान की सीमा से लगते मध्यप्रदेश के श्योपुरकलां, विजयपुर, मानपुर, सबलगढ़ आदि करीब छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इन इलाकों में मीणा मतदाता खासी तादाद में हैं। राजस्थान में किरोड़ीलाल सबसे असरदार मीणा नेता माने जाते हैं। मीणा समाज पर उनकी पकड़ को देखते हुए ही उमा भारती ने उनको मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया। इसके लिए उमा भारती ने एक हेलीकॉप्टर मीणा को लेने के लिए भेजा।

वैसे डॉ. मीणा इस बात से इंकार कर रहे हैं कि वे साध्वी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश गए थे। नईदुनिया के पूछने पर मीणा ने कहा कि वे शुचिता और मूल्यों पर आधारित राजनीति करने वाले प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में वहां गए थे। मीणा कहते हैं कि मध्य प्रदेश के इन मीणा बहुल इलाकों से कई प्रत्याशियों की यह मांग आ रही थी कि वे उनके प्रचार में आएं। इसलिए वे वहां गए।

जानकार सूत्र बताते हैं कि राजस्थान में संघनिष्ठ असंतुष्ट भाजपाइयों का एक खेमा उमा भारती के संपर्क में है। यह खेमा लंबे समय से पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम चलाते हुए शुचिता और मूल्य आधारित राजनीति करने वाले उम्मीदवारों को चुनावों में जिताने की वकालत करता आ रहा है। डॉ. मीणा भी संघ पृष्ठभूमि के हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में टिकट वितरण से नाराज होकर उन्होंने बगावत कर दी और अब वे दो विधानसभा सीटों सवाईमाधोपुर और टोडाभीम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं। भाजपा ने मीणा को इस बगावत के लिए छह साल के लिए निकाल दिया है। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

More