पंजाब में 'बदलाव' की बयार, क्या आम आदमी पार्टी बनाएगी सरकार?

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (09:05 IST)
पंजाब में इस बार किस दल की सरकार बनेगी, इसको लेकर तरह-तरह अटकलों का बाजार गर्म है। कोई खिचड़ी सरकार की बात कर रहा है तो कोई एक बार फिर कांग्रेस के सत्ता में आने की बात कर रहा है। हालांकि ओपिनियन पोल में पलड़ा आम आदमी पार्टी का ही भारी चल रहा है, लेकिन कुछ 'समीकरण' ऐसे भी जिससे आप सत्ता की दौड़ में पिछड़ भी सकती है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब की जनता इस बार 'बदलाव' के मूड में है। वह पुराने राजनीतिक 'घरानों' से तंग आ चुकी है।
 
दरअसल, पंजाब की 16वीं विधानसभा के लिए 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। ...और ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के वोटरों ने बदलाव का माइंड सेट बना लिया है। पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार किरणजीत रोमाना कहते हैं कि यह तय है कि पंजाब में इस बार भी खिचड़ी सरकार नहीं होगी, जो भी सरकार बनेगी वह पूर्ण बहुमत की ही होगी। 
 
रोमाना कहते हैं कि मैंने पंजाब के एक बड़े हिस्से में घूमकर और लोगों से बात कर जो अनुभव किया है, उसके आधार पर राज्य की जनता बदलाव चाहती है। जनता ने अपना माइंड सेट बना लिया है। लोगों को ऐसा लगता है कि 75 सालों में आर्थिक, सामाजिक मुद्दों से लेकर अन्य मुद्दों पर राज्य में कोई काम नहीं हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने सभी दलों को आजमा लिया है। अब आम आदमी पार्टी ही ऐसी है, जिसे राज्य की जनता आजमा सकती है। रोमाना कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि राज्य के लोग दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पसंद करते हैं। उनका मानना है कि 30 फीसदी ही लोग ऐसे होंगे जो केजरीवाल या उनकी आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं, लेकिन 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जो बदलाव चाहते हैं।
 
इसके साथ ही पंजाब को लोग कैप्टन अमरिंदरसिंह और प्रकाश बादल के परिवार से थक और पक चुके हैं। अब वे नया विकल्प चाहते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि पंजाब की राजनीति में जो वैक्यूम पैदा हुआ है, उसे केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भर सकती है।    
 
हालांकि एक अटकल यह भी लगाई जा रही है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर रिहाई पंजाब के राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकती है। आम आदमी पार्टी का जिस मालवा क्षेत्र में ज्यादा प्रभाव है, वहां डेरा प्रमुख का भी प्रभाव बताया जाता है। उनकी अपील का असर आप की संभावनाओं पर पड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More