Punjab Chunav से पहले बड़ी साजिश नाकाम, AK-47 के साथ 3 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (21:31 IST)
सोनीपत। सोनीपत पुलिस ने शनिवार को अलगाववादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फॉर जस्टिस से जुड़े 3 खालिस्तान समर्थक आतंकियों को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया।  
 
अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों के पास से एके-47 व 3 पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं और वे पंजाब में चुनाव से पहले हत्या की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों आतंकी खालिस्तान समर्थक संगठनों से जुड़े हुए हैं और सीआईए-वन पुलिस व अपराध शाखा की टीम ने उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर जिले के गोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
 
शर्मा के मुताबिक तीनों आतंकी सोनीपत के जुआं गांव के निवासी हैं और उनके पास से एके-47, तीन पिस्तौल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
 
एसपी ने बताया कि तीनों आतंकी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मौजूद खालिस्तान समर्थकों के लगातार संपर्क में थे और अलगाववादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट व सिख फॉर जस्टिस के सदस्य हैं।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी पंजाब में एक हत्या कर चुके हैं और मतदान से पहले राज्य में कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
शर्मा के अनुसार शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि उन्हें शनिवार रात पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि सोनीपत में आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले कुछ युवक सोशल मीडिया के जरिए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़े अलगाववादियों के संपर्क में हैं, जिनमें गुरजंट सिंह, बजिंदर सिंह निज्जर, लखबीर सिंह रोड और अर्शदीप शामिल हैं।
 
शर्मा के मुताबिक ये अलगाववादी पंजाब सहित अन्य राज्यों में लक्षित हत्याएं करवाने और दहशत का माहौल बनाने के लिए तीनों गिरफ्तार आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि सोनीपत पुलिस को गिरफ्तार आतंकियों के दो और साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More