अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने भ्रष्टाचार के आरापों को खारिज करते हुए स्कोरिंग प्रणाली में खामी को स्वीकार किया है।
इससे भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार को थोड़ी संतुष्टि मिलेगी, क्योंकि क्वार्टर फाइनल बाउट में उन्हें अंक नहीं दिए गए थे। अखिल दुर्भाग्यशाली रहे, क्योंकि उन्हें 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल बाउट में गोजां वेसेलाव के खिलाफ शुरुआती अंक नहीं मिले।
मैच के बाद में अखिल ने कहा था कि मोलदोवा के मुक्केबाज की शुरुआती बढ़त से पिछड़ने के कारण ही अंतर बढ़ा और वे जीत की दौड़ से बाहर हो गए।
उनके दोनों कोच बी. फर्नांडीज और गुरबक्ससिंह संधू स्कोरिंग प्रणाली से काफी नाखुश थे। हालाँकि दोनों ने अपनी असंतुष्टि को आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं कराया।
स्कोरिंग प्रणाली में खामियों का असर सिर्फ अखिल पर ही नहीं पड़ा, बल्कि उनके अलावा भी कई मुक्केबाजों को इसका नुकसान हुआ।
एआईबीए के अनुशासनात्मक आयोग के सदस्य टॉम वर्गेट्स ने स्वीकार किया कि स्कोरिंग प्रणाली बिलकुल ठीक नहीं है।