Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बोल्ट ने जीता चीन का दिल

हमें फॉलो करें बोल्ट ने जीता चीन का दिल
बीजिंग (भाषा) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (12:01 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक के महानायक उस्मान बोल्ट ने सिर्फ ट्रैक पर जंग के साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के लोगों का दिल भी जीत लिया, जब भूकंप प्रभावित शिचुआन प्रांत के बच्चों के लिए उन्होंने 50,000 डॉलर दान के रूप में दिए।

ओलिम्पिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा सौ मीटर की रिले दौड़ का स्वर्ण जीतने वाले जमैका के इस धावक ने कहा कि हमने यहाँ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोगों ने खेल का मजा लिया होगा।

बोल्ट ने दक्षिण पूर्व चीन में भूकंप पीड़ित लोगों के जल्दी ही इस संकट से उबरने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से उबरकर आगे बढ़ना होगा। ओलिम्पिक से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

शिचुआन और नजदीकी इलाकों में 12 मई को आये भूकंप में करीब 70000 लोग मारे गए और 18000 लापता हो गए। करीब एक करोड़ लोग बेघर हो गए।

बोल्ट ने कहा कि उन्होंने टीवी पर भूकंप की रिपोर्ट देखी है। उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों के लिए दुख है, लिहाजा मैने टीम प्रबंधन को कुछ करने के लिए कहा।

बोल्ट ने चीन के रेडक्रास फाउंडेशन के महासचिव लियू शुआंगो को 50000 डॉलर का चेक भी दिया। व्हीलचेयर पर आए शिचुआन के दो बच्चों ने बोल्ट को तोहफे के तौर पर अपनी बनाई तस्वीरें दी।

बोल्ट ने कहा कि इन बच्चों का भविष्य बेहतर होना चाहिए। अभी ये बच्चे हैं और इनकी जिन्दगी में सिर्फ खुशियाँ होनी चाहिए। मैं इनकी मदद करना चाहता हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi