विश्व चैंपियन राबर्टो कामारेले ने चीन के च्यांग झिलेई को हराकर बीजिंग ओलिम्पिक में मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट का स्वर्ण पदक जीता।
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप मेंकाँस्य पदक जीतने वाले च्यांग किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखे। कामारेले ने शुरू में ही उनके जबड़े पर करारा मुक्का जमाया, जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाए। ग्रेट ब्रिटेन के डेविड प्राइस और यूक्रेन के व्याचेसलाव ग्लाजकोव को काँस्य पदक मिला।
चीन के मुक्केबाज झेंग जियाओपिंग ने आयरलैंड के केनी एगन को हराकर बीजिंग ओलिम्पिक के लाइट हैवीवेट वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
झेंग ने पूरे मुकाबले के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और मुकाबला अंकों के आधार पर 11-7 से जीतते हुए मेजबान देश को मुक्केबाजी का दूसरा स्वर्ण पदक दिला दिया।
इससे पहले जोउ शिमिंग ने लाइट फ्लाईवेट में सोने का तमगा जीतकर मुक्केबाजी में अपने देश को पहला ओलंपिक स्वर्ण दिलाया।
आयरलैंड को बीजिंग ओलिम्पिक का पहला स्वर्ण दिलाने की उम्मीद माने जा रहे एगन ने साहसिक प्रदर्शन किया, लेकिन पहले राउंड में 2-0 से पिछड़ना उन्हें बहुत भारी पड़ा और वह पूरे मैच के दौरान इससे उबर नहीं पाए।
ब्रिटेन के टोनी जेफरीज और कजाखस्तान के येर्केबुलन श्यानलियेव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।