अभी तक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ही विवादों के कारण सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन अब उनकी मम्मी भी विवादों में हैं। ताजा विवाद का कारण यह है कि सानिया की मम्मी को भारतीय ओलिम्पिक संगठन (आईओए) ने बीजिंग ओलिम्पिक के लिए भारतीय दल में बतौर अधिकारी शामिल किया है।
हालाँकि इस बारे में आईओए का कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है। मगर सूत्रों के अनुसार श्रीमती नसीमा मिर्जा ओलिम्पिक में अपनी बेटी के साथ होंगी और उन्हें टेनिस टीम के कोच की हैसियत से शामिल किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एक समय सितारा टेनिस खिलाड़ियों के दबाव के आगे झुकते हुए आईओए ने चार सदस्यीय टेनिस टीम के साथ सात अधिकारी भेजने का मन बना लिया था। अंततः चार ही सहयोगियों को भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें नंदन बल, स्कॉट डेविडसन, रेणुका पिंटो (सानिया की फिजियो) और नसीमा मिर्जा शामिल हैं।
लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस भी दल के साथ बीजिंग जा रहे हैं, लेकिन वे समूचे भारतीय दल के चिकित्सक की हैसियत से जाएँगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय दल की घोषणा करते हुए आईओए अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा था कि सहयोगी दल का चयन नियमों के अनुसार हुआ है।