शाहरुख ने अनूठे अंदाज में न्यूजर्सी को कहा- 'हैप्पी न्यू ईयर'

Webdunia
सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (14:14 IST)
- न्यू जर्सी से जीतेंद्र मुछाल
 

 
20 सितंबर की रात न्यू जर्सी के आईजॉड सेंटर को 'स्लेम-द टूर' कार्यक्रम में शाहरुख, दीपिका, अभिषेक, हनी सिंह ने अपने धमाकेदार नाच-गाने और अदाकारी से सराबोर कर दिया। 14 हजार दर्शक क्षमता वाला हॉल लगभग पूरा भरा हुआ था। 3 घंटे चले इस कार्यक्रम में शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की नायाब तरीके से मार्केटिंग भी हो गई।
 
नॉर्थ अमेरिका के 6 बड़े शहरों में सिर्फ 10 दिनों में स्लैम टूर के अंतर्गत शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, हनी सिंह, कनिका, मलाइका अरोरा खान, विवान शाह और फराह खान स्टेज कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। चूंकि इसमें सभी नामचीन कलाकार दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से जुड़े हैं, अत: कार्यक्रम के दौरान फिल्म के ट्रेलर को 2-3 बार दिखाते हुए इसका उल्लेख बड़े मनमोहक तरीके से किया गया। दर्शक शाहरुख, दीपिका, अभिषेक जैसे कलाकारों का बढ़िया 'पैसा वसूल' स्टेज शो देख रहे हैं और साथ ही साथ फराह खान निर्देशित आगामी फिल्म का जोरदार प्रमोशन भी हो गया।
 
स्टेज कार्यक्रम के दौर में कलाकारों की एंट्री कभी दर्शकों के बीच से होती है तो कभी 'ओवरहेडलिफ्ट' से वे जनता के बीच में उतरते हैं। एलईडी‍ पैनल टीवी के बड़े मूवेबल बैकग्राउंड स्क्रीन स्टेज पर रंगों की छटा हर पल बदल देते हैं जिससे कलाकार के परफॉर्मेंस में भी चार चांद लग जाते हैं। दीपिका के सभी प्रसिद्ध गाने और मलाइका के सभी चर्चित 'आइटम' नंबर पर उनकी पेशकश लुभावनी थी। कलाकारों ने शाहरुख, दीपिका, हनी सिंह के बहुचर्चित गाने 'लुंगी डांस' पर भी पेशकश की।
 

 
कलाकारों की इतनी बड़ी टीम के बावजूद पूरे कार्यक्रम की 'जान' और मुख्य सूत्रधार शाहरुख ही थे। 22 सालों की लंबी सफल पारी और विश्वप्रसिद्धि के बाद भी शाहरुख अपनी हर प्रस्तुति में पूरी जान लगा देते हैं और उनका 'स्टेज-प्रेजेंस' तो गजब का है। अपने साथी कलाकारों को स्टेज पर पूरा सहयोग और हनी सिंह, विवान शाह, कनिका जैसी नई पीढ़ी के कलाकारों को दर्शकों के सामने वे बहुत प्रोत्साहन देते हैं। पूरे 3 घंटे के कार्यक्रम में आधे समय से ज्यादा शाहरुख अकेले या साथी कलाकारों के साथ स्टेज और लोगों के दिलों पर छाए रहे।
 
'स्लेम- द टूर' के लिए प्रमुख कलाकारों के साथ भारत से 100 से अधिक साथी कलाकार और सहयोग दल आया है। इस वीकेंड पर टेक्सास, न्यू जर्सी, वॉशिंगटन और अगले वीकेंड पर शिकागो, वेंकुवर और सॅनहोसे।
 
स्लैम टीम का अमेरिका के प्रमुख भारतीय बाहुल्य इलाकों में धूम मचाने का इरादा है और मोदी के अमेरिका आने के ठीक पहले 'इंडिया वालों' का डंका पुरजोर गूंजने वाला है।
 
 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

दिवाली पर खिड़की-दरवाजों को चमकाकर नए जैसा बना देंगे ये जबरदस्त Cleaning Hacks

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

दीपावली की तैयारियों के साथ घर और ऑफिस भी होगा आसानी से मैनेज, अपनाएं ये हेक्स

सभी देखें

नवीनतम

संत गोस्वामी तुलसीदास जी कौन थे, जानें उनका जीवन और 10 अमूल्य कथन

इस दिवाली बस इस एक ब्यूटी सीक्रेट से मिलेगा घर पर ही पार्लर से बढ़कर निखार

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

दिवाली पर आपके घर की सुन्दरता में चार चांद लगा सकती हैं ये लाइट्स

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

More