सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) आधारित सेवाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए अगले वित्त वर्ष के बजट में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 1680 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को संसद में बजट पेश करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का आवंटन 2007-08 के 1500 करोड़ रुपए बढ़ाकर 1680 करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीति से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख ब्राडबैंड इंटरनेट आधारित सामान्य सेवा केन्द्रों की स्थापना के लिए एक योजना तथा केन्द्रीय सहायता से राज्यव्यापी क्षेत्र नेटवर्क 'स्वान' स्थापित करने की एक योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राज्य आँकड़ा केन्द्रों के लिए एक नई योजना को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य सेवा केन्द्रों के लिए 75 करोड़ रुपए, स्वान के लिए 450 करोड़ रुपए और राज्यव्यापी केन्द्रों के लिए 275 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है।