Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वाराणसी में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

हमें फॉलो करें वाराणसी में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में
नई दिल्ली , रविवार, 11 मई 2014 (15:50 IST)
नई दिल्ली। वाराणसी लोकसभा सीट जहां सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले की गवाह बनने जा रही है, वहीं इस साल के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवारों के मामले में भी यह सीट जानी जाएगी जिस पर चेन्नई दक्षिण की तरह ही 42 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
FILE

वाराणसी में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के अजय राय, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल और सपा के कैलाश चौरसिया हैं। यहां लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में सोमवार को मतदान होगा।

चेन्नई दक्षिण में 6ठे चरण के तहत 24 अप्रैल को मतदान हो चुका है। यहां 42 उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से द्रमुक के टीकेएस इलानगोवन, भाजपा के एल. गणेशन, बसपा के वी. बालाजी, कांग्रेस के एसवी रमानी और अन्नाद्रमुक के जे. जयवर्धन शामिल रहे।

2009 के चुनाव में चेन्नई दक्षिण सीट पर 43 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, वहीं 2004 के चुनावों में यहां से 35 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिछले दोनों ही लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक उम्मीदवार इसी सीट पर थे। पड़ोस की चेन्नई उत्तर सीट पर इस बार 40 उम्मीदवार हैं।

छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर 36 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है जिसके लिए 24 अप्रैल को मतदान हो चुका है। यहां प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा के रमेश बैस, बसपा के गुरुजी वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा हैं।

अमेठी लोकसभा सीट भी अपनी अहमियत रखती है, जहां कांग्रेस के इस गढ़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने कड़ी चुनौती दी और यहां कुल उम्मीदवारों की संख्या 34 है।

इनके अलावा अधिक उम्मीदवारों वाली सीटों की बात करें तो धनबाद में 31, मल्काजगिरी तथा सिकंदराबाद में 30-30 और मुजफ्फरपुर, बठिंडा एवं लखनऊ में 29-29 उम्मीदवारों ने दांव आजमाया है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi