Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीन नरेंद्र

हमें फॉलो करें वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीन नरेंद्र
वाराणसी , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (18:39 IST)
FILE
वाराणसी। वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मुकाबला 77 अन्य प्रत्याशियों से होने की संभावना है, जिनमें तीन के नाम नरेंद्र ही हैं।

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के अलावा तुलसी सुब्रमण्यम जोशी ने भी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामाकंन दाखिल किया है। वे मोदी के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। उनके नामांकन के साथ वाराणसी सीट पर कुल 79 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राजनीतिक दलों के बीच यह आम चलन है कि दो लोगों द्वारा नामांकन कराया जाता है ताकि एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो जाए तो कवरिंग उम्मीदवार रह सकें। इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख कल ही थी जबकि 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

नरेंद्र नाथ दुबे अडिग जनशक्ति एकता पार्टी से मैदान में हैं जबकि नरेंद्र बहादुर सिंह मानव कल्याण मंच उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। एक निर्दलीय उम्मीदवार का नाम भी नरेंद्र है।

अधिकतर उम्मीदवार छोटी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार हैं। ऐसी पार्टियों में मौलिक अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी, गांधी एकता पार्टी, ऑल इंडिया पिछड़ा जन समाज पार्टी, शोषित समाज दल, सर्व समाज कल्याण पार्टी, निर्मल इंडिया पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी आदि शामिल हैं।

करीब 39 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं। चुनाव आयोग को दाखिल किए गए हलफनामे में कई उम्मीदवारों की संपत्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ करोड़ों रुपए की है। निर्दलीय उम्मीदवारों में से एक का नाम नवरात्रि है और उसने घोषणा की है कि वह सहारा इंडिया का कर्मचारी है।

‘ट्रांसजेंडर’ बसीर किन्नर (50) ने भी यहां से अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव आयोग को अभी नामांकनों की जांच करनी है लेकिन उम्मीदवारों की मौजूदा संख्या 79 होने का अर्थ है कि यहां इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार अधिकतम 66 उम्मीदवार होने तक ईवीएम का उपयोग किया जा सकता है। आयोग के नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में मतपत्रों और मतपेटियों के इस्तेमाल का पारंपरिक तरीका अपनाया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi