Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वाराणसी में चुनाव प्रचार सकती हैं प्रियंका

हमें फॉलो करें वाराणसी में चुनाव प्रचार सकती हैं प्रियंका
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 मई 2014 (08:33 IST)
FILE
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी द्वारा वाराणसी में चुनाव प्रचार किए जाने की संभावना है जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।

इस सवाल पर कि क्या प्रियंका की 12 मई से पहले वाराणसी जाने की योजना है, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'वह जा सकती हैं लेकिन कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

यदि प्रियंका का वाराणसी दौरा तय हो जाता है तो यह कांग्रेस की मोदी पर पलटवार करने की रणनीति होगी जिन्होंने इस अलिखित संहिता को तोड़ दिया कि कोई शीर्ष राजनीतिक नेता किसी शीर्ष प्रतिद्वंद्वी के क्षेत्र में जाकर प्रचार नहीं करेगा।

अमेठी में गांधी परिवार को चुनौती देने वाली मोदी की रैली के कुछ ही घंटों बाद प्रियंका ने मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पिता शहीद राजीव गांधी का अपमान किया है।

मोदी पर निचले स्तर की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि अमेठी की जनता उन्हें कभी माफी नहीं करेगी।

पहले भी ऐसी अटकलें थीं कि प्रियंका वाराणसी जा सकती हैं लेकिन उस समय उन्होंने यह कहकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया था कि वह केवल रायबरेली और अमेठी में चुनाव करेंगी।

हालांकि वह अमेठी में सात मई को मतदान के बाद राहुल के लिए प्रचार करने से मुक्त हो जाएंगी। इससे यह सवाल फिर पैदा हो गया था कि क्या वह वाराणसी जाएंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi