Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लोकसभा के लिए रिकॉर्ड 66 प्रतिशत वोटिंग

हमें फॉलो करें लोकसभा के लिए रिकॉर्ड 66 प्रतिशत वोटिंग
नई दिल्ली , सोमवार, 12 मई 2014 (23:15 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज तीन राज्यों की 41 सीटों पर मतदान के साथ सभी क्षेत्रों में मतदान का काम पूरा हो गया। इस चुनाव में अब तक का सर्वाधिक 66.38 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। पिछला सर्वाधिक मतदान 1984 में दर्ज किया गया था जब 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

लोकसभा चुनाव के सभी नौ चरणों में कुल मिलाकर 66.38 फीसदी मतदान हुआ, जो लोकसभा चुनावों में अब तक का सर्वाधिक मतदान है। पिछला सर्वाधिक मतदान 1984 में दर्ज किया गया था जब 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 2009 के आम चुनाव में 58.19 फीसदी वोट पड़े थे।

चुनाव के अंतिम चरण में आज उत्तरप्रदेश में 18, पश्चिम बंगाल में 17 और बिहार में छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी स्थानों पर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पश्चिम बंगाल में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच उत्तरी 24 परगना जिले में हुए संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए हैं।

पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में सबसे ज्यादा 79.03 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया, जबकि उत्तरप्रदेश में 55.29 प्रतिशत और बिहार में 57 फीसदी मतदान हुआ।

चुनाव के अंतिम चरण में सर्वाधिक हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी रही जहां 55.34 फीसदी मतदान हुआ। यहां प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय मैदान में हैं।

वाराणसी में मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित किए जाने से विवाद खड़ा हो गया और राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उत्तरप्रदेश की जिन 18 सीटों पर आज वोट पड़े ये सभी सीटें राज्य के पूर्वी हिस्से में आती हैं। जहां कुल 328 प्रत्याशी मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। वर्ष 2009 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।

इस चरण में उत्तरप्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वे अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं।

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आए जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में आज 17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 188 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया, जिनमें कोलकाता उत्तर से तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बैरकपुर में दिनेश त्रिवेदी और दमदम में सौगत राय प्रमुख हैं। इनके अलावा घटाल में दीपक अधिकारी (देव) तथा कृष्णानगर में तापस पाल जैसी प्रमुख हस्तियां भी किस्मत आजमा रही हैं।

दूसरी तरफ माकपा की सुभाषिनी अली भी अहम उम्मीदवारों में गिनी जा रहीं हैं। हालांकि राज्य के बसीरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मिनाखा में हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ जहां हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल के बरहमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तुमलुक, कोंटाई तथा घाटाल में मतदान हुआ।

बिहार में आज छह सीटों पर करीब 57 फीसदी मतदान हुआ। इन छह सीटों पर किस्मत आजमा रहे 90 उम्मीदवारों में फिल्म निर्माता प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi