Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लालू ने मोदी को आडवाणी का 'चेला' बताया

हमें फॉलो करें लालू ने मोदी को आडवाणी का 'चेला' बताया
मोतिहारी , शनिवार, 10 मई 2014 (18:43 IST)
FILE
मोतिहारी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का ‘चेला’ बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिज्ञा ली कि जिस तरह उन्होंने वर्ष 1990 आडवाणी का 'रथ’ रोका था, वैसे ही वे मोदी को रोकेंगे।

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के स्पोर्ट्स कलब मैदान में शनिवार को राजद एवं कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी आडवाणी का ‘चेला’ है। उसने अपने ‘गुरु’ से सब कुछ सीखा, पर उसे यह नहीं पता कि जिस प्रकार मैंने बिहार में उसके गुरु को रोका था उसी प्रकार उसे रोकेंगे।

वर्ष 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर लालू ने आडवाणी की विवादित रथयात्रा को समस्तीपुर में रोककर उन्हें गिरफ्तार किया था।

लालू ने दावा किया कि मोदी और भाजपा को रोकने के लिए बिहार में 1977 के आंदोलन की तरह माहौल है।

भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने पर मोदी के सुशासन के वादे पर कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा कि दिल्ली अभी मोदी के लिए बहुत दूर है।

राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में संप्रग के सत्ता में आने पर बिहार को उसी प्रकार से चमका देंगे जिस तरह से यूपीए-1 में रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय रेल को विश्व में चमकाया था।

मोतिहारी के अलावा लालू ने गोपालगंज और सीवान में भी राजद एवं कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवारों के पक्ष में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi