राबड़ी की तलाशी से लालू नाराज, कहा चप्पल मारेंगे...
पटना , रविवार, 4 मई 2014 (09:41 IST)
पटना। बिहार के सोनपुर में राजद अध्यक्ष लालू यादव पुलिसकर्मियों पर उस समय भड़क गए जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की पुरुष पुलिसकर्मियों ने बगैर सर्च वारंट तलाशी ली है।
शनिवार देर रात अपनी पत्नी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार राबड़ी देवी की कार और सूटकेस की तलाशी लिए जाने पर लालू प्रसाद यादव बुरी तर भड़क गए। उन्होंने घटना के बाद न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को चप्पल मारने की धमकी भी दे डाली। राबड़ी शनिवार देर रात प्रचार के बाद स्कॉर्पियो से पटना वापस लौट रही थीं। सोनपुर के पास पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवा दी और तलाशी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर लालू प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंच गए। राबड़ी की गाड़ी की तलाशी पर वह वहां मौजूद अधिकारियों पर आगबबूला हो गए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आखिर एक महिला की तलाशी की उनकी हिम्मत कैसे हुई। पुलिस अधिकारी लालू के इन तेवरों से बैकफुट पर आ गए। उन्होंने लालू को बताया कि आदेश ऊपर से मिला है। लालू इससे संतुष्ट नहीं हुए।
अगले पन्ने पर... राबड़ी की हत्या करना चाहते थे स्कॉर्पियो सवार...
उधर, चेकिंग स्थल के पास एक काले रंग की लावारिस स्कॉर्पियो मिलने पर राबड़ी देवी ने की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि एक काली स्कॉर्पियो उनका पीछा कर रही थी। गाड़ी बार-बार उनको ओवरटेक कर रही थी। इस गाड़ी में कुछ लोग सवार थे, जो उनकी हत्या करना चाहते थे।राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि वो चुनाव प्रचार के दौरान रोज रात को इस इलाके से होकर गुजरती हैं, कभी उन्हें नहीं रोका गया। बीती रात उन्हें जानबूझकर फंसाने और साजिश के तहत हत्या करने की कोशिश की गई।सूत्रों के अनुसार यह स्कॉर्पियो लगातार राबड़ी की गाड़ी का पीछा कर रही थी। इस स्कॉर्पियो पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन गाड़ी में आगे नंबर प्लेट थी जिस पर पश्चिम बंगाल का नंबर है। यह स्कॉर्पियो किसकी है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।राबड़ी देवी ने इसके बाद सोनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है कि एक काले रंग के स्कार्पियों से उनके वाहन का पीछा किया गया जिसमें कुछ अपराधी सवार थे। उन्होंने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष उनकी हत्या कराना चाहते हैं।