मोदी-प्रियंका ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
अमेठी-नई दिल्ली , मंगलवार, 6 मई 2014 (00:47 IST)
अमेठी-नई दिल्ली। सोमवार को नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच तकरार सामने आई जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बारे में 'कौन' पूछकर प्रियंका ने अहंकार दिखाया है तो प्रियंका ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर अपने पिता राजीव गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया।प्रियंका पर निशाना साधते हुए मोदी ने आज कहा कि उनके बयान में अहंकार झलकता है और अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार स्मृति उनकी छोटी बहन हैं जो इस क्षेत्र के बारे में पूरे गांधी परिवार से ज्यादा जानती हैं।
मोदी ने गांधी परिवार के गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका का नाम लिए बिना कहा, उनकी एक नेता ने तो यह भी पूछा कि कौन स्मृति ईरानी? लोकतंत्र में राजाओं को इस तरह के सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। यह और कुछ नहीं बल्कि अहंकार है। जब अहंकार बढ़ता है तो लोगों की समझ समाप्त होने लगती है और वे इस तरह के सवाल पूछते हैं। उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि स्मृति ईरानी कौन हैं। वे मेरी छोटी बहन हैं और वे आपके कल्याण और विकास का ध्यान रखेंगी। कल प्रियंका गांधी से जब भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के कांग्रेस के खिलाफ हमलों के बारे में पूछा गया था तो प्रियंका ने पूछा था, 'कौन'। मोदी ने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी के बारे में गांधी परिवार से ज्यादा जानती हैं।प्रियंका गांधी भी मोदी पर हमला करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने आज यह कहते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा कि उन्होंने अमेठी में अपनी रैली में उनके 'शहीद' पिता राजीव गांधी का अपमान किया है। (भाषा)