Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी के बाद भागवत से मिले राजनाथ...

हमें फॉलो करें मोदी के बाद भागवत से मिले राजनाथ...
नई दिल्ली , रविवार, 11 मई 2014 (14:06 IST)
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के 1 दिन बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां संघ कार्यालय में संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
FILE

समझा जाता है कि सिंह ने सोमवार को अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और 16 मई को मतगणना के विषय में चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सहकार्यवाह भैय्याजी जोशी और भाजपा मामलों को देखने वाले सुरेश सोनी मौजूद थे।

सू़त्रों ने बताया कि झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय में तीनों नेताओं की बैठक हुई और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की।

गौरतलब है कि अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है जिसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।

अगले पन्ने पर... भागवत से मिले मोदी, अटलजी से लिया आशीर्वाद।


भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद शनिवार रात यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से लंबी मुलाकात की।

मोदी ने यहां संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भागवत के साथ भैयाजी जोशी और सुरेश सोनी से मुलाकात की। समझा जाता है कि उन्होंने भविष्य की कार्रवाई और मौजूदा अभियान रणनीति पर विचार विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन बाद ही आखिरी चरण का मतदान होना है। महत्वपूर्ण समझे जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी चरण में मतदान होना है। सूत्रों ने बताया कि बैठक दो घंटे से ज्यादा समय तक चली।

संघ कार्यकर्ताओं ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए बढ़-चढ़ प्रचार अभियान में भाग लिया है। भाजपा को वहां से काफी उम्मीदें हैं।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मोदी संघ के शीर्ष नेताओं के साथ रात का खाना खाने के बाद रवाना हुए। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके मोदी दिल्ली पहुंचे और सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लेने आया। जब प्रचार शुरू हुआ था तब भी उनसे मिला था। उनसे मिलना हमेशा खास होता है। उसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi