Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपानीत राजग को समर्थन नहीं : मायावती

हमें फॉलो करें भाजपानीत राजग को समर्थन नहीं : मायावती
लखनऊ , शुक्रवार, 9 मई 2014 (18:42 IST)
FILE
लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती ने भाजपा पर बार-बार बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है और केंद्र में सरकार गठन में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को किसी भी तरह का सहयोग करने की संभावना से इंकार किया है।

मायावती ने शुक्रवार को यहां बातचीत में कहा कि भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने मतदान के अंतिम चरण से 2 दिन पहले एक साक्षात्कार में दावा किया है कि यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें एआईएडीएमके नेता जयललिता, टीएमसी नेता ममता बनर्जी और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का समर्थन मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से यह साफ कर देना चाहती हूं कि बसपा एनडीए (राजग) को किसी तरह का समर्थन नहीं देगी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के बयान से यह साफ हो गया है कि अब भाजपा को लगने लगा है कि उसे बहुमत मिलने वाला नहीं है और मीडिया में जिस लहर का दावा हो रहा था, वैसी कोई लहर नहीं है।

मायावती ने कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो मोदी दावा कर रहे थे कि एनडीए को किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पडेगी। अपनी जीत के प्रति आशंका नहीं होने पर कोई पार्टी किसी अन्य दल से समर्थन की बात नहीं करती।

मोदी का साक्षात्कार में यह कहना कि बसपा उन्हें समर्थन कर सकती है, अल्पसंख्यक समुदाय (मुसलमान) को भ्रमित करने की चाल है, जो कि हमारे पक्ष में वोट कर रहे हैं।

भाजपा पर ओछी चालें चलने का आरोप लगाते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि उसने हमेशा बसपा आंदोलन को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है।

4 बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने कहा कि केंद्र में एनडीए की पिछली सरकार के कार्यकाल में बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया गया था।

इसी तरह प्रदेश में जब-जब उन्होंने (भाजपा) हमारे साथ सरकार बनाई, बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

वाराणसी और चंदौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले मायावती ने कहा कि मोदी के बयान के सहारे विरोधी दल बसपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए रैलियों को संबोधित करने जाने से पहले हमने इस प्रकरण में अपनी स्थिति स्पष्ट कर देना जरूरी समझा।

न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ को दिए एक साक्षात्कार में सवालों के जवाब में मोदी के इस कथन पर कि 'वे ममता, जयललिता आदि से समर्थन ले सकते हैं', मायावती ने कहा कि जयललिता, ममता और मुलायम भले ही भाजपा को समर्थन देने को तैयार हो जाएं, बसपा उसे समर्थन देने को तैयार नहीं है।

उन्होंने मोदी की बात को एक चाल बताते हुए अपने समर्थकों से अपील की कि वे भाजपा की चालबाजियों से प्रभावित न हों।

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 12 मई को वाराणसी और आजमगढ़ सहित पूर्वांचल की 18 सीटों पर मतदान होना है, जहां से नरेन्द्र मोदी, मुलायम सिंह यादव, अरविंद केजरीवाल, कलराज मिश्र जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi