Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नीतीश ने पासवान को बताया राजनीतिक कलाबाज

हमें फॉलो करें नीतीश ने पासवान को बताया राजनीतिक कलाबाज
खगड़िया (बिहार) , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (17:42 IST)
FILE
खगड़िया (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने पर शुक्रवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को आड़े हाथ लिया और कहा कि पासवान राजनीतिक कलाबाजी में माहिर हैं।

नीतीश ने यहां परबट्टा में एक चुनावी रैली में कहा कि पासवान न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी कभी इस बात का जिक्र करना नहीं भूले कि उन्होंने 2002 में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों को लेकर राजग को छोड़ दिया था, लेकिन अब वे भाजपा से मिल गए हैं और उस नरेन्द्र मोदी का जयगान कर रहे हैं, जो व्यक्ति 2002 के नरसंहार के पीछे था।

खगड़िया से ताल्लुक रखने वाले पासवान पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने ऐसा पलटीमार नेता कभी देखा नहीं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए नीतीश ने कहा कि वे अपनी हर चुनावी सभा में कहते रहे हैं कि इस लोकसभा चुनाव में नीतीश कोई कारक नहीं है। अगर ऐसा है तो उन्हें हर जगह मेरा नाम लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है?

राजद के बागी विधायक सम्राट चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राजद विधायक ने चुनाव आयोग के समक्ष यह उचित बिंदु उठाया था कि चारा घोटाले में दोषी ठहराए जा चुके लालू प्रसाद एक राजनीतिक दल की अगुवाई कैसे कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi