97 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर नामांकन भरवाया

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (12:09 IST)
पटना। बिहार में एक 97 वर्षीय वृ‍द्ध का अपहरण कर लिया गया और बाद में उससे जबरन नामांकन दाखिल करवा दिया गया। इस वृ‍द्ध का कसूर मात्र इतना है कि उनका नाम भी रामविलास है जो कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख का नाम है।

वैशाली जिले के राम विलास भगत का अपहरण कर लिया गया और उनसे हाजीपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के लिए जबरन नामांकन दाखिल करवा दिया गया। नामांकन पत्रों में नाम लिखा गया, रामविलास पासवान, जबकि वृ‍द्ध ने इतनी उम्र में खुद भी कभी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं की होगी।

लेकिन, भाग्य की बात कि 16 अप्रैल को वैशाली जिले के मीलेस पाकरी गांव के रामविलास का उनके घर से ही अपहरण कर लिया गया। फिर उनका एक शपथपत्र बनवाया गया जिसमें कहा गया कि उनका नाम रामविलास पासवान है। जब भगत के परिजनों को इस बात का पता चला तो उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही। जब उनके परिजनों को इस बात का पता चला कि परिवार के मुखिया का अपहरण कर लिया गया है तो उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट कर ‍दी जाएगी।

जब उन्हें रिहा कर दिया गया तो भगत और उनके परिजन पासवान के घर आए और उन्हें बताया कि किस तरह उनका अपहरण कर लिया गया था और उन्हें चुनाव में एक प्रत्याशी बना दिया गया। भगत का कहना था कि उन्हें एक रात हिरासत में रखा गया और उनसे जबरन नामांकन पत्र दाखिल कराया गया।

उनकी बहू कुसुम देवी का कहना है कि उनके ससुर का उपनाम भगत से बदलकर पासवान करवा दिया गया। लोक जनशक्ति के नेता राम विलास पासवान का कहना है कि लोगों के दिमाग में भ्रम पैदा करने के लिए ऐसा किया जाता है और पिछली बार भी उनके खिलाफ पांच रामविलास पासवानों को खड़ा कर दिया गया था। हाजीपुर में सात मई को मतदान होना है।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में वोट फॉर नोट पर बवाल, चुनाव आयोग ने रुकवाई विनोद तावड़े और क्षितिज ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े

रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर

देश के 7 राज्यों में कोहरे का अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

More