'हीरो' प्रांजल या‍दव की साख पर बट्‍टा

Webdunia
सोमवार, 12 मई 2014 (13:29 IST)
FILE
बनारस। वाराणसी के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की वहां के लोगों में एक 'हीरो' की है। उन्होंने इस धार्मिक शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए काफी कुछ किया है। इसलिए लोग उन्हें पसंद भी करते हैं, लेकिन पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ उससे उनकी छवि न सिर्फ धूमिल हुई बल्कि उन पर पक्षपात के आरोप भी लगे।

बनारस के असली हीरो तो प्रांजल यादव हैं...

दरअसल, प्रांजल यादव उस समय पूरे देश में सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बेनियाबाग में रैली करने की अनुमति नहीं दी थी साथ ही उन्हें गंगा आरती के लिए भी अनुमति काफी देर से मिली थी, जिसके चलते मोदी ने ‍चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप भी लगाया था। इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने बीएचयू के सामने धरना भी दिया था।

धरने वाले दिन मोदी अपना काम कर गए। वे आए और लोगों को अपना संदेश भी दे गए। काफी भीड़ भी जुटी, चुनाव आयोग पर भी निशाना साध गए। हालांकि माना जा रहा है कि मोदी को सुरक्षा कारणों के चलते रैली की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसका भाजपा ने पुरजोर विरोध किया था। भाजपा ने कहा था कि खुफिया एजेंसियों ने ऐसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर मोदी को रैली की अनुमति क्यों नहीं दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर प्रांजल यादव ने बाद में राहुल गांधी और केजरीवाल को रैली की अनुमति दे दी। इसके बाद उनकी भूमिका संदेह के दायरे में आ गई, जो लोग उन्हें पहले सही मान रहे थे, अब वे ही उनके फैसले पर अंगुली उठा रहे हैं। उन पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मोदी को रैली की अनुमति मुलायमसिंह यादव के इशारे पर नहीं दी। यह भी बताया जाता है कि प्रांजल मुलायम के करीबी रिश्तेदार हैं।

दूसरी ओर लोग भाजपा कार्यालय पर मारे गए छापे को भी गलत मान रहे हैं। यूपी पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कार्यालय पर छापा मारकर चुनाव सामग्री जब्त की थी, लेकिन बाद में कुछ भी गड़बड़ न पाए जाने पर उसे लौटा दिया था।

उल्लेखनीय है कि प्रांजल यादव को बनारस के लोग उनके सख्त फैसलों के लिए पसंद करते हैं। उन्होंने शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण तोड़े साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए भी काफी काम किए। ...लेकिन अब बनारस का यह हीरो संदेह के दायरे में आ गया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

लॉटरी किंग सैंटियागो के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कॉर्पोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपए जब्त

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

झांसी अस्‍पताल में दर्दनाक हादसा : रोइए किसके लिए किस किस का मातम कीजिए

Manipur Violence : मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सुरक्षाबलों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

More