सोनिया के पास 88 किलो चांदी..!

Webdunia
सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (16:44 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में सोनिया गांधी और सुषमा स्वराज जैसी प्रमुख महिलाओं सहित कई महिला नेताओं द्वारा घोषित संपत्ति में चांदी ने उनकी दौलत की चकाचौंध और बढ़ा दी। चांदी के दाम बढ़ने से उनकी संपत्ति का मूल्य भी बढ़ गया।

‘गरीबों का सोना’ कहे जाने वाले चांदी की कीमत विगत पांच वर्ष में लगभग दोगुनी होकर मौजूदा समय में करीब 43,000 रुपए प्रति किलो पर है। लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुछ प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों के विश्लेषण में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई उम्मीदवारों के पास चांदी के आभूषण और दूसरा सामान है। बाजार में दाम बढ़ने पर इनका मूल्य भी बढ़ा है।

इनमें से अधिकांश मामलों में नेताओं के पास जो चांदी जमा है वह पैतृक संपत्ति का हिस्सा हैं। रायबरेली से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास रखी चांदी की कीमत पिछले पांच साल में करीब 21 लाख रुपए बढ़ी है।

चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 88 किलो चांदी है और इसकी कीमत इस साल बढ़कर 39.16 लाख रुपए हो गई। वर्ष 2009 में इसका दाम 18.37 लाख रुपए था। हालांकि, इस दौरान चांदी की मात्रा में कोई बदलाव नहीं आया।

जयाप्रदा और सुषमा स्वराज के पास भी कम नहीं...पढ़ें अगले पेज पर....

सिने अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा, जो राष्ट्रीय लोकदल के टिकट से उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ रही हैं, ने अपने पास 1.5 किलो चांदी बताई है उसकी कीमत 69,000 रुपए हो गई। वर्ष 2009 में इस चांदी की कीमत 30000 रुपए थी। इस प्रकार चांदी का दाम बढ़ने से उम्मीदवारों की संपत्ति भी बढ़ी है।

कांग्रेस नेता चंद्रेश कुमारी कटोच, जो राजस्थान से चुनाव लड़ रही हैं, के चांदी की की कीमत दोगुने से भी अधिक होकर 13.5 लाख रुपए हो गई। वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में उनके पास 30 किलो चांदी की मात्रा यथावत रही, लेकिन इसका मूल्य बढ़ गया।

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के बारे में माना जाता है कि चांदी उन्हें काफी पसंद है। ताजा हलफनामे के अनुसार उनके पास 5.5 किलो चांदी है, जो अब करीब 2.36 लाख रुपए की है, जबकि उनके पास वर्ष 2009 में करीब 400 ग्राम चांदी थी।

कांग्रेस की गिरिजा व्यास के पास 2.5 किलो चांदी है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए हो गई। केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सदस्य परणीत कौर ने 2014 के अपने हलफनामे में 3 लाख रुपए की चांदी होने की बात कही है।

राकांपा नेता और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के पास 4.3 लाख रुपए की चांदी है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 1.36 लाख रुपए की चांदी होने का खुलासा किया है।

चुनाव लड़ रहीं केवल महिला उम्मीदवार ही नहीं बल्कि पुरुष उम्मीदवार की पत्नियों के पास भी काफी मात्रा में चांदी है। भाजपा से निष्कासित नेता जसवंतसिंह की पत्नी के पास सात किलो चांदी के आभूषण एवं विभिन्न सामग्रियां हैं, जिनकी कीमत विगत पांच वर्षों में दोगुने से भी अधिक होकर 32 लाख रुपए हो गई। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान की बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

More