सरकार तो हम ही बनाएंगे-राजनाथ सिंह

Webdunia
मंगलवार, 13 मई 2014 (14:12 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष राजनाथसिंह का दावा है कि भाजपा की जीत अब एक औपचारिकता मात्र है। डेली मेल ऑनलाइन से बात करते हुए सिंह ने कहा कि राजग आसानी से 272 का आंकड़ा हासिल कर लेगी। सिंह ने कहा कि हमें पता है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। हम केवल सीटों का इंतजार कर रहे हैं और यह 16 मई को एक बजे तक निश्चित हो जाएगा।

राजनाथ का कहना था कि उन्हें भरोसा है कि वे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर काम करते देखेंगे। रविवार को सुबह को राजनाथ नई दिल्ली में ही थे, जहां उन्होंने संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, लेकिन उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात नहीं हो पाई। बाद में वे वाराणसी के लिए रवाना हो गए, जहां सोमवार को मतदान होना है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा और इसके सहयोगियों को कितनी सीटें मिलेंगी, तब उनका त्वरित जवाब था कि हम 275 से 300 के बीच सीटें हासिल करेंगे। मैं इस बात को लेकर निश्चित हूं कि भाजपा अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बड़ी आसानी से 272 का आंकड़ा पार कर लेंगे। हमारे दिमाग में इस बात को लेकर कोई भी संदेह नहीं है।

संघ नेताओं से मुलाकात पर उनका कहना था कि मैं केवल संघ नेतृत्व को और संगठन को धन्यवाद देने गया था। यह पहला मौका है जब संघ इतने खुले तौर पर राजनीतिक मोर्चे पर आया और इसने चुनाव प्रचार में भाजपा की मदद की। मैं उनका सिर्फ आभार व्यक्त करने गया था। इसके अलावा, इस बैठक में और कुछ भी नहीं देखा जाना चाहिए।

समझा जाता है कि जिस तरह से चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ी है उससे संघ परिवार भी खुश है और वह भी मानता है कि भाजपा बिना ‍‍‍क‍िसी बाधा के अगली सरकार बनाएगी। जब उनसे पूछा गया कि वाराणसी में मोदी की जीत का अंतर कितना होगा तो उनका कहना था कि भाजपा के समर्थन में जितनी भीड़ जुटी, मुझे लगता है कि वाराणसी में नरेन्द्रभाई के मुकाबले उनके प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सकेंगे। उनका यह भी कहना था कि यूपी और बिहार निर्णायक होंगे, लेकिन मोदी की लहर ने बदलाव के लिए समान रूप से पूरे देश को प्रभावित किया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

झांसी में क्यों आया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को गुस्सा?

भारतीय छात्रों को झटका, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से रोका जा रहा

योगी सरकार के राज्यमंत्री से ग्वालियर में मारपीट, PSO को बेरहमी से पीटा और पिस्टल लूटी

LIVE: अमित शाह के बाद राहुल गांधी के बैग की भी चेकिंग

किरेन रीजीजू का राहुल गांधी पर तंज, लोकसभा में गिरा बहस का स्तर

More