राबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरी कांग्रेस

Webdunia
मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (19:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के अपने पति राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भाजपा के आरोपों से आज आहत होने की बात करने के बाद कांग्रेस मंगलवार को वाड्रा के बचाव में उतर आई और गांधी परिवार के सदस्यों के खिलाफ ओछे और निराधार आरोप लगाने के लिए नरेन्द्र मोदी की आलोचना की।

प्रियंका गांधी द्वारा विपक्ष के हमले पर आज अपनी चुप्पी तोड़ने के बाद कांग्रेस भी वाड्रा के बचाव में मैदान में उतरी। प्रियंका ने आज रायबरेली में कहा कि उन्हें दुख होता है कि राजनीतिक कारणों के लिए उनके पति को निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग के दौरान यहां पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो वर्षों में यह देखा गया कि मोदी और भाजपा के कुछ नेता गांधी परिवार के विभिन्न सदस्यों के खिलाफ ओछे आरोप लगा रहे हैं। यह जानते हुए कि उन आरोपों में कोई सचाई नहीं है और न ही कोई आधार है।

सुरजेवाला ने कहा, मोदी और उनकी पार्टी अब क्षुद्र राजनीतिक और दुर्भाग्यपूर्ण अभियान का सहारा ले रही है। भारत की जनता अतीत में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ऐसे भाजपा प्रायोजित आरोपों को खारिज कर चुकी है और हमें पूरा यकीन है कि भारत की जनता एक बार फिर इस तरह की क्षुद्र राजनीति को खारिज करेगी।

सुरजेवाला ने कहा कि इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भाजपा प्रायोजित एक जनहित याचिका थी जिसे मार्च 2013 में खारिज कर दिया गया था। उच्च न्यायालय के फैसले से असंतुष्ट संघ परिवार के सदस्यों और मोदी के मित्रों ने जनहित याचिका के रूप में एक और मामला उच्चतम न्यायालय में दाखिल किया। उच्चतम न्यायालय ने भी मामले को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता दोबारा इस झांसे में नहीं आने वाली है और ऐसी विघटनकारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी।

रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज विपक्षी दलों पर अपने परिवार को जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना गिराने की कोशिश की जाएगी यह परिवार उतनी ही मजबूती से उठेगा। प्रियंका ने अपनी मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी सभा में कहा, आज कैसी राजनीति हो रही है।

प्रियंका ने कहा, मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है। मेरे पति के बारे में बोला जाता है.. मुझे दुख होता है। जितना गिराने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे। जितना जलील करेंगे, उतनी ही दृढ़ता से हम लड़ेंगे। हमने इंदिरा जी से सीखा है कि दिल का इरादा मजबूत होता है तो मजबूती आती है।

प्रियंका ने कहा, मेरे परिवार पर लगातार हमले हो रहे हैं जिनका हम दृढ़ता से जवाब देंगे। प्रियंका ने कहा, हमारे देश में जो चुनाव हो रहा है, उसमें विकास की बात नहीं की जा रही है। चुनाव विकास पर और जनता की जरूरतों पर आधारित होने चाहिए। नवजवानों को रोजगार कैसे दिया जाए, इस पर चुनाव होना चाहिए। इसके बजाए आपको दूसरी बातों में उलझाया जा रहा है।

प्रियंका ने कहा, साम्प्रदायिकता और जातीय आधार पर जहर घोला जा रहा है। बांटने की राजनीति की जा रही है। पूरी उम्मीद करती हूं कि आप सोनियाजी का समर्थन करेंगे लेकिन मैं चाहती हूं कि आप अपने देश के लिए वोट दें। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में वोट फॉर नोट पर बवाल, चुनाव आयोग ने रुकवाई विनोद तावड़े और क्षितिज ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े

रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर

देश के 7 राज्यों में कोहरे का अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

More