समझा जाता है कि सिंह ने सोमवार को अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और 16 मई को मतगणना के विषय में चर्चा की।
भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सहकार्यवाह भैय्याजी जोशी और भाजपा मामलों को देखने वाले सुरेश सोनी मौजूद थे।
सू़त्रों ने बताया कि झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय में तीनों नेताओं की बैठक हुई और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की।
गौरतलब है कि अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है जिसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।
अगले पन्ने पर... भागवत से मिले मोदी, अटलजी से लिया आशीर्वाद।