भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर : मुरली मनोहर जोशी

Webdunia
सोमवार, 12 मई 2014 (18:00 IST)
FILE
वाराणसी। वाराणसी से नरेन्द्र मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने और खुद को कानपुर भेजे जाने के पार्टी के फैसले से किसी तरह के असंतोष की बात को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सोमवार को कहा कि बदलाव के लिए भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है और नरेन्द्र मोदी उस लहर के शीर्ष पर सवार हैं।

यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में तथाकथित ‘मोदी लहर’ की बात को किस रूप में देखते हैं? जोशी ने कहा कि देश में बदलाव के लिए जबरदस्त लहर है और यह लहर भाजपा के समर्थन में है तथा मोदी इस लहर के शीर्ष पर हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि बिना भाजपा के कोई नरेन्द्र मोदी नहीं है। यह अब भाजपा और मोदी का मिलाजुला स्वरूप है। सागर और लहर। बिना सागर के कोई लहर नहीं हो सकती। बिना लहर के सागर की पहचान को पेश नहीं किया जा सकता है इसलिए यह महत्वपूर्ण मेल है और एक-दूसरे पर निर्भर है।

अर्दली बाजार क्षेत्र में वोट डालने के बाद जोशी ने कहा कि जितना मजबूत सागर होगा, उतनी ऊंची उसकी लहर होगी इसलिए लहर के ऊंचा होने के लिए सागर का मजबूत एवं ऊर्जावान होना जरूरी है। यह ऊर्जावान भाजपा है जिसका नेतृत्व उतने ही ऊर्जावान मोदी कर रहे हैं।

जोशी ने कहा कि जब सागर में लहर पैदा होती है तो यह बहुत ऊंची जाती है और सब कुछ बदल देती है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी इस लहर के शीर्ष पर सवार हैं और लहर का नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मोदी और शेष की अगुवाई में भाजपा का मामला है। यह व्यक्तिगत नहीं है।

भाजपा नेता ने मोदी लहर की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से की और कहा कि अगर एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम विजयी होती है तो ऐसा पूरी टीम और धोनी के कारण होगा और दोनों को श्रेय मिलेगा। जोशी ने कहा कि देश में विकास की लहर चल रही है जिसका नेतृत्व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा नीत सरकार के गठन को लेकर लहर है और जबरदस्त बहुमत के आधार पर वह सरकार बनाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि आज मुद्दा मजबूत नेतृत्व और मजबूत सरकार का है जिस पर मोदी खरा उतरते हैं।

यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो क्या वे कैबिनेट में शामिल होंगे? उन्होंने इतना ही कहा कि वे अभी केवल सांसद बनने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के लिए वाराणसी सीट खाली करने और उन्हें कानपुर भेजे जाने को लेकर उनके मन में कोई असंतोष नहीं रहा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह के बाद राहुल गांधी के बैग की भी चेकिंग

किरेन रीजीजू को राहुल गांधी पर तंज, लोकसभा में गिरा बहस का स्तर

संविधान देश का डीएनए, भाजपा और संघ के लिए यह कोरी किताब

शर्मनाक! संवेदनहीनता की पराकाष्‍ठा, जले हुए बच्‍चों की माताएं बिलख रहीं, वहीं सरकार सड़क चमका रही

राहुल बोले, हमारी पार्टी संविधान को देश का DNA मानती है और BJP व RSS कोरी किताब

More