भाजपा की लहर सिर्फ हवा में है : अखिलेश यादव

Webdunia
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (19:01 IST)
FILE
लखीमपुरखीरी/उन्नाव/सीतापुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात का विकास मॉडल केवल छलावा है और भाजपा की लहर सिर्फ हवा में है, जमीन पर कुछ भी नहीं है।

अखिलेश ने लखीमपुर खीरी, उन्नाव और सीतापुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा के लोग गुजरात मॉडल की बात करते हैं जो जमीन पर कहीं नहीं दिखती। गुजरात में एक भी वह काम नहीं हो रहा है, जो उत्तरप्रदेश में हो रहा है। भाजपा की लहर सिर्फ हवा में है जबकि जमीन पर सपा की लहर है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के झूठे दावे करने वाली धूर्त और साम्प्रदायिक पार्टी है। वह फिरकापरस्ती फैलाती और समाज को बांटती है। मोदी को पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अन्य साम्प्रदायिक संगठनों ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उसके बाद वे इस ओहदे के लिए भाजपा के उम्मीदवार बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के दावे कर रही है लेकिन मात्र पांच राज्यों में सरकार चला रही यह पार्टी बताए कि इतनी सीटें कहां से जुटाएगी। वह बताए कि उसे तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी देश की नदियों को जोड़ने की बात करते हैं लेकिन सचाई यह है कि उनके शासन वाले गुजरात में नदियां सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। अखिलेश ने कहा कि सिर्फ सपा देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार दे सकती है, जो माहौल है, उसमें भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनती नहीं दिखती।

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि इस पार्टी ने उत्तरप्रदेश में अपने शासनकाल में स्मारक और पार्क बनवाने में धन लुटाया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खतरनाक, 100 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

More