जिला निर्वाचन अधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया है कि मसकनवा में एक जनसभा के दौरान मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के विरुद्ध छपिया थाने पर आदर्श आचार संहिता भंग करने के आरोप में मुकदमा कराया गया है।
बेनी प्रसाद वर्मा ने बीती रात मसकनवा कस्बे में एक चुनावी जनसभा में कहा था, 'इस मुल्क में जो हिन्दू मुसलमान में भेद करे, जो नफरत फैलाये, वह इंसान नहीं राक्षस है और देश एवं लोकतंत्र का दुश्मन है।'
उन्होंने कहा कि मोदी जी तुम इंसान हो कि नहीं। गुजरात में इंसानों के कत्लेआम पर तुम कहते हो कि यह ऐक्शन का रिऐक्शन है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के सत्ता में आने से देश की 85 प्रतिशत दबी कुचली जनता का स्वाभिमान खत्म हो जाएगा और समाज में चंद लोगों का वर्चस्व कायम हो जाएगा।
अगले पन्ने पर... कांग्रेस को अंग्रेज नहीं हटा पाए, उसे भाजपा क्या हटाएगी...