खुद को आम आदमी बताने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा अमीर हैं। इस बात की पुष्टि केजरीवाल और मोदी दोनों के हलफनामों से हुई है।
हर बार रोड-शो के दौरान आम आदमी होने का कार्ड खेलने वाले केजरीवाल ने लोगों से बार-बार कहा कि वह एक 'फकीर' हैं और उनकी जेब में केवल 500 रुपए हैं, लेकिन केजरीवाल का हलफनामा एक अलग ही तस्वीर पेश करता है।
केजरीवाल ने बुधवार को कहा था, 'मेरी जेब में केवल 500 रुपए हैं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं इस पुरानी जीप में सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं।' इस मौके पर खुद को फकीर होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वद्वियों ने अपने चुनाव प्रचार पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
अगले पन्ने पर कितनी संपत्ति है केजरी और मोदी के पास...