तीसरे मोर्चे को समर्थन दे सकती है कांग्रेस: खुर्शीद

Webdunia
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (13:10 IST)
FILE
फर्रुखाबाद। केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जरूरत पड़ने पर कांग्रेस तीसरे मोर्चे को भी सरकार बनाने के लिए समर्थन देने या लेने पर विचार कर सकती है।

खुर्शीद ने अपने पुश्तैनी गांव पितौरा में बातचीत में चुनाव के बाद संभावित परिदृश्य की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद अगर जरूरी हुआ तो कांग्रेस तीसरे मोर्चे को भी सरकार बनाने के लिए समर्थन देने पर विचार कर सकती है। इतना ही नहीं, मोर्चे का समर्थन लेने पर विचार किया जा सकता है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र में किसी भी हालत में भाजपा की सरकार बनने की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती है। मोदी भाजपा के लिए बड़ी समस्या के रूप में सामने आने वाले हैं।

खुर्शीद ने कहा कि मोदी ने वाराणसी से नामांकन करने के फौरन बाद अपने बयान में कहा था कि गंगा ने उन्हें बनारस बुलाया है, लेकिन वे गंगा के दर्शन-पूजन करने नहीं पहुंचे।

विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की तमाम तैयारियों के बावजूद मतदान बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था ढीली रही जिसकी वजह से सपा ने मनमानी की।

उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के 1,015 मतदान बूथों पर धांधली की सूचनाएं मिली हैं जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मानवता के आधार पर अच्छा काम किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है? किसी के घर में आग लगी हो और प्रत्याशी उसे बुझाकर पीड़ित की मदद करे तो क्या आचार संहिता का उल्लंघन हुआ?

खुर्शीद ने आरोप लगाया कि आयोग ने केंद्रीय बलों का सदुपयोग नहीं किया। पिछले चुनावों में बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था जबकि इस बार ऐसा न करके उन्हें रिजर्व में रखा गया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

खरगे का दावा, हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही

झांसी में क्यों आया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को गुस्सा?

भारतीय छात्रों को झटका, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से रोका जा रहा

योगी सरकार के राज्यमंत्री से ग्वालियर में मारपीट, PSO को बेरहमी से पीटा और पिस्टल लूटी

LIVE: अमित शाह के बाद राहुल गांधी के बैग की भी चेकिंग

More