Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति

सुरेश एस डुग्गर

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति
FILE
श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान के बाद सुरक्षाबलों ने अपना ध्यान बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र की सुरक्षा पर केंद्रित कर दिया है। संसदीय सीट के लिए मतदान सात मई को है व पांच मई तक इस सीट के लिए जोरशोर से प्रचार होगा। दूसरी ओर मतदाताओं के लिए यह जानकारी बहुत ही मायने रखती है कि कश्मीर वादी में वे जिन उम्मीदवारों के लिए मतदान कर रहे हैं, उनमें से हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति है।

तय रणनीति के तहत पहले चरण में सुरक्षाबल 1616 मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे व दूसरे चरण में वे कानून एवं व्यवस्था बनाएंगे ताकि बेखौफ होकर लोग वोट डालने के लिए सामने आ सकें। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बारामुल्ला संसदीय सीट पर अनंतनाग, श्रीनगर के मुकाबले अधिक मतदान होगा। पिछले संसदीय चुनाव में इस सीट के लिए कश्मीर में सर्वाधिक करीब 42 फीसद वोट पड़े थे।

श्रीनगर में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में युवक की मौत के मद्देनजर बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी एहतियात बरती जाएगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को गृहमंत्रालय की ओर से सुरक्षा संबंधी नई हिदायतें मिली हैं। ऐसे में राज्य में अंतिम चरण के चुनाव में केंद्रीय र्जिव पुलिस की कंपनिया बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र के कुपवाड़ा, बारामुल्ला व बांडीपोरा जिलों में पहुंचने लगी हैं। मतदान के बाद ये कंपनियां वापसी का रास्ता ले लेंगी।

इसी बीच राज्य पुलिस ने मतदान के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में आज और कल आठ पत्थरबाजों का गिरफ्तार किया है। जबकि चुनाव बहिष्कार के आह्वान को देखते हुए अलगाववादी नेताओं व शरारती तत्वों की धरपकड़ का अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

दूसरी ओर मतदाताओं के लिउए अहम जानकारी यह है कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों में मैदान में उतरने वाला हर तीसरा प्रत्याशी करोड़पति है। राज्य के सबसे अमीर लोकसभा प्रत्याशियों में से एक तो अरबपति भी है।

राज्य में कुल इस बार कुल 78 प्रत्याशी मैदान में हैं। आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा दाखिल पर्चे के साथ जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक 27 लोग करोड़पति हैं। इसमें राज्य की प्रमुख विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रत्याशी तारिक हामिद कारा सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में उभरे हैं। उनके पास करीब 100 करोड़ की संपत्ति है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला 13.10 करोड़ के मालिक हैं।

अगर दलीय आधार पर बात करें तो जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा भाजपा के चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। उसके बाद नेशनल कांफ्रेंस का नंबर है जिनकी संख्या तीन है। वहीं कांग्रेस और पीडीपी के दो प्रत्याशी करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं। राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 10 उम्मीवार ऐसे भी है जिनके पास एक लाख की संपत्ति भी नहीं है।

सबसे रोचक बात यह है कि जम्मू से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इम्तियाज का न तो बैंक में खाता है और न ही इनके पास कोई अचल संपत्ति है। इसी सीट से यही स्थिति निर्दलीय लड़ रहे राजकुमार की है उनके बैंक खाते में केवल 500 रूपए हैं जो कि चुनाव खर्च के तहत खाता खोलने की बाध्यता के चलते जमा हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi