चौथे चरण में 36 दागी, 73 करोड़पति

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (21:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 36 दागी तथा 73 करोड़पति प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) तथा उत्तरप्रदेश इलेक्शन वाच की ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

एडीआर के प्रान्तीय संयोजक संजय सिंह ने चौथे चरण के चुनाव में मैदान में उतरे प्रत्याशियों के रिकॉर्ड से जुड़ी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे 233 में से 232 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण करने पर पता लगा है कि उनमें से 36 यानी 16 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि 25 यानी 11 प्रतिशत उम्मीदवारों ने खुद पर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास तथा अपहरण आदि शामिल हैं। सिंह ने बताया कि आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) सबसे आगे है। उसने इस चरण में 13 उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से नौ आपराधिक छवि वाले हैं।

उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के 14 में से सात, बसपा के 14 में से पांच, कांग्रेस के 15 में से चार तथा आम आदमी पार्टी के 12 में से एक प्रत्याशी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गम्भीर आपराधिक मुकदमों के आरोपियों को टिकट देने के मामले में भी सपा अव्वल है। उसके 13 में से छह प्रत्याशियों पर गम्भीर मामले दर्ज हैं। भाजपा के 14 में से छह उम्मीदवार ऐसे मुकदमों में आरोपी हैं।

सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे 232 में से 73 यानी 31 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें कांग्रेस 15 में से 13, भाजपा के 14 में से 12, बसपा के 14 में से 13, सपा के सभी 13 प्रत्याशी तथा आम आदमी पार्टी के 12 में से पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य दलों में कांग्रेस के 15 उम्मीदवारों में प्रत्येक की औसत सम्पत्ति सात करोड़ 84 लाख रुपए है। उसके बाद भाजपा के 14 उम्मीदवारों की औसतन सम्पत्ति तीन करोड़ चार लाख रुपए, बसपा के 14 उम्मीदवारों में से प्रत्येक की औसतन सम्पत्ति छह करोड़ 14 लाख रुपए, सपा के 13 उम्मीदवारों में से प्रत्येक की औसत सम्पत्ति छह करोड़ पांच लाख तथा आम आदमी पार्टी के 12 प्रत्याशियों की औसतन सम्पत्ति तीन करोड़ 32 लाख रुपए है।

सिंह ने बताया कि चौथे चरण में सात उम्मीदवारों ने अपनी सम्पत्ति 15 करोड़ रुपए से ज्यादा होना बताई है। इस चरण में सबसे ज्यादा 63 करोड़ 60 लाख 29 हजार 24 रुपए की सम्पत्ति उन्नाव से कांग्रेस की उम्मीदवार अनु टंडन के पास है। उसके बाद झांसी से बसपा की उम्मीदवार अनुराधा शर्मा की बारी आती है जिनके पास 31 करोड़ 63 लाख 66 हजार 402 रुपए की जायदाद है जबकि लखनऊ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जावेद जाफरी 26 करोड़ 65 लाख 71 हजार 149 रुपए की सम्पत्ति के मालिक हैं।

उन्होंने बताया कि चौथे चरण में झांसी से शिवसेना के प्रत्याशी सुनील मेसी ने अपने पास सबसे कम केवल तीन हजार 113 रुपए की सम्पत्ति होना बताया है। उसके बाद जालौन से अलहिन्द पार्टी के प्रत्याशी गंगा सिंह ने अपने पास आठ हजार 500 रुपए तथा धौरहरा से श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी के प्रत्याशी स्वामी दयाल ने अपने पास कुल 21 हजार रुपए की सम्पत्ति घोषित की है। चौथे चरण में किस्मत आजमा रहे 232 में से 115 ने अपना आयकर विवरण घोषित नहीं किया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश भाजपा के पहले व्हाट्सएप ग्रुप प्रभारी की नियुक्ति, जानें क्या होगा काम?

स्पेसएक्स के रॉकेट से भारत ने किया प्रक्षेपण, इसरो ने क्यों ली एलन मस्क की मदद?

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स 78000 पार

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

बाइडन के बाद स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर हुई बात

More