चुनावी नतीजों का इंतजार, खेलें ‘इलेक्शन वॉर’

Webdunia
रविवार, 27 अप्रैल 2014 (13:08 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद देश में भले ही किसी भी पार्टी की सरकार बने लेकिन उससे पहले आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर ‘इलेक्शन वॉर’, ‘पार्टी रेस’, ‘इलेक्शन फीवर’, ‘मोदी रन’ और ‘राहुल गांधी रन’ जैसे कई तरह के गेम खेलते हुए अपने पसंदीदा नेता को प्रधानमंत्री बना सकते हैं।
FILE

ऑनलाइन गेम्स बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक इनका प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच जागरूकता लाना और जनता के राजनीतिक झुकाव को समझना है।

जिस तरह चुनाव में आम नागरिक का वोट सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है, ठीक उसी तरह एक मतदाता के तौर पर आप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर और अन्य तमाम वेबसाइटों से डानउलोड किए गए गेम खेलकर अपना प्रधानमंत्री खेल-खेल में चुन सकते हैं।

मुंबई की ‘गेम्स2विन’ कंपनी ने ‘कुर्सी क्रिकेट’ नाम से एक रोचक गेम बनाया है जिसमें खेलने वाले प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को अपना नायक चुनकर क्रिकेट खेल सकते हैं और नेताओं के लिए स्कोर बना सकते हैं।

कंपनी के प्रमुख (अलायंस एंड डिस्ट्रीब्यूशन) महीप व्यास ने बताया कि इस गेम के नतीजों से किसी भी समय देश की जनता का मिजाज भांपा जा सकता है और ये एक तरह से सर्वेक्षण का भी काम कर रहे हैं।

ऑनलाइन चुनाव गेम्स का बढ़ा क्रेज...


ऐसे ही गेम्स बनाने वाली कंपनी 7सीज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक मारुति शंकर के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव से इस तरह के ऑनलाइन गेम का प्रचलन बढ़ा है, जो आसानी से नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

व्यास के मुताबिक एंड्रॉइड और एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर अब तक 5 लाख मोबाइल उपभोक्ता क्रिकेट और राजनीति के संगम वाले ‘कुर्सी क्रिकेट’ को डाउनलोड कर चुके हैं।

25 अप्रैल तक कंपनी को मिले रुझान के मुताबिक करीब 46 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने मोदी को पहली पसंद के तौर पर चुना वहीं राहुल और केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर है और दोनों को करीब 27-27 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। 7सीज ने इस चुनाव में 3 गेम बनाए हैं।

इनमें से ‘इलेक्शन वॉर’ में एक नेता चुनकर उसके नेतृत्व में संसद में अधिक से अधिक सीटें पाने की मशक्कत की जा सकती है तो ‘पार्टी रेस’ में सड़क पर दौड़ के जरिए अपने पसंदीदा राजनेता को जिताया जा सकता है। इसी तरह तीसरा गेम ‘वोट फॉर लीडर’ मतदान के बारे में जागरूकता लाने के मकसद से बनाया गया है।

गेम्स ही नहीं, यहां और भी है बहुत कुछ... अगले पन्ने पर...


मारुति शंकर ने बताया कि हैदराबाद स्थित उनकी कंपनी ने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भी अलग से गेम बनाए हैं और इन सभी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता लाना है।

गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर केवल वीडियो गेम्स ही नहीं, बल्कि जानकारी से जुड़े कुछ ऐप भी हैं, मसलन ‘पॉलीटिक्स क्विज’ में आपको राजनीति और चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारी मिल सकती है तो ‘नमो पॉकेट बुक्स’ में मोदी के भाषण और उनका एजेंडा पढ़ा जा सकता है। अधिकतर गेम मोदी, राहुल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को केंद्र में रखकर बनाए गए हैं।

‘मोदी मैन 3डी’ और ‘मोदी रन’ जैसे गेम जहां मोदी को नायक के तौर पर पेश करते हैं और उनके समर्थकों के लिए खास हो सकते हैं तो ‘राहुल गांधी रन’ कांग्रेसियों को रुचिकर लग सकता है।

इसी तरह ‘आप की आग’ में मुख्य किरदार केजरीवाल सरीखा लगता है, जो झाड़ू उठाकर भ्रष्टाचार मिटाने की पहल करता हुआ दिखाई देता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जी-20 में बाइडेन से मिले PM मोदी, ब्राजील में जुटे दुनियाभर के नेता

Maharashtra Election : मुंबई में जेपी नड्डा बोले- राजग ने तैयार की राजनीति की नई संस्कृति

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

UP में उपचुनाव के लिए खत्म हुआ प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

More