केजरीवाल परिवार और भाजपा नेता वाराणसी छोड़ें
वाराणसी , शुक्रवार, 9 मई 2014 (19:58 IST)
वाराणसी। अधिकारियों ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल के परिवार तथा भाजपा नेताओं- अमित शाह और अरुण जेटली जैसे लोगों को, जो यहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं तथा उन्हें यहां वोट देने का अधिकार नहीं है, शनिवार शाम प्रचार अभियान समाप्त होने पर शहर छोड़कर जाना होगा।दरअसल, अमेठी से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास के परिवार को जब 7 मई के चुनाव से पहले वहां से चले जाने को कहा गया था, जब विश्वास ने विरोध किया था और प्रशासन पर भेदभाव करने एवं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।किसी तरह के पक्षपातपूर्ण व्यवहार से इंकार करते हुए वाराणसी के अतिरिक्त जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि वे सभी व्यक्ति यहां से चले जाएं, जो चुनाव प्रचार में लगे थे लेकिन यहां के मतदाता नहीं हैं, वे चाहे किसी भी दल या उम्मीदवार के कार्यकर्ता या समर्थक हों।सिंह ने कहा कि हम शनिवार शाम को प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद प्रचार अभियान से जुड़े व्यक्तियों, जिनको यहां वोट डालने का अधिकार नहीं है, को शहर में नहीं ठहरने देंगे चाहे वह केजरीवाल का परिवार है या अमित शाह जैसे भाजपा नेता, सभी को हमारा आदेश मानना पड़ेगा।12
मई के चुनाव के लिए शनिवार शाम को 5 बजे प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। केजरीवाल और नरेन्द्र मोदी के अलावा कांग्रेस के अजय राय भी एक प्रमुख उम्मीदवार हैं, जो समीप के पिंडारा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और यहां के निवासी हैं। शनिवार को यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड-शो है। (भाषा)