आप ने चुनाव आयोग से की मोदी की शिकायत

Webdunia
रविवार, 27 अप्रैल 2014 (09:43 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नरेन्द्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर आरोप लगाया है कि भाजपा ने इस तीर्थनगरी में अपने प्रचार पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं तथा लोगों को घूस दी गई।

आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता द्वारा निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया, भाजपा के नेताओं के बयान और मीडिया में आई खबरों के अनुसार रैली में करीब 2.3 लाख लोगों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा, उनमें से आधे लोगों ने (पारंपरिक दृष्टि से बहुत कम करके आंके जाने के बाद) भाजपा के चुनाव चिन्ह को धारण कर रखा था या भाजपा के उम्मीदवार के नाम या तस्वीर लगी तख्ती उठा रखी थी।

आप नेता ने अपनी शिकायत में कहा कि मोदी जब वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे उससे पहले हुए रोड शो के लिए टोपियों, साड़ियों, झंडों, मुखौटों, कटआउट और टीशर्ट पर 5,75,00,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का घोर उल्लंघन बताया है। शिकायत में कहा गया कि रैली में भाग लेने वालों को टीशर्ट और साड़ी भेंट कर घूस दी गई जो जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 (1) का उल्लंघन है।

इसमें कहा गया, चुनाव आयोग के चुनाव व्यय निगरानी निर्देशों के अनुसार डायरियां, कैलेंडर, पर्स टीशर्ट, साड़ियां और वैनिटी बैग वितरित करना प्रतिबंधित है और घूस देने के समान है।

आप नेता ने कहा, नरेन्द्र मोदी द्वारा रैली के प्रारंभिक स्थल पर पहुंचने के लिए इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर और इस पूरी अवधि के लिए हेलीकॉप्टर के 70 हजार रुपए के किराए पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने भी मोदी की वाराणसी रैली के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खतरनाक, 100 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

More