Garba look in Saree: इन 5 आइडिया की मदद से साड़ी से गरबा लुक तैयार

Webdunia
garba dress ideas
हालो रे हालो! गरबा नी बीट बाजे ऑन रिपीट बाजे क्योंकि नवरात्रि का त्यौहार आ गया है। इस पर्व में आप खुद को नाचने से रोक नहीं सकते हैं। नवरात्रि के समय पुरे देश में उत्साह और उमंग की लहर होती है। हर शहर में नवरात्रि की धूम होती है और साथ ही गरबा व डांडिया नाईट के लिए हर कोई उत्सुक होता है।

गरबा का असली मज़ा गुजराती की पारंपरिक ड्रेस पहनना है जिसमें हर व्यक्ति बेहद खुबसूरत लगता है। अधिकतर लोग गरबा पर चनिया चोली पहनते हैं लेकिन अगर आप इस गरबा 2023 में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप साड़ी पहनकर इस नवरात्रि 2023 को खास बना सकते हैं। चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत garba look in saree.....

1. इस फोटो में यह साड़ी तो खुबसूरत है ही लेकिन इसके साथ अन्य ज्वेलरी इस लुक को और भी खुबसूरत बना देती हैं। आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं। यह एक सिंपल लुक है लेकिन ये लुक आपको बहुत खास बना देगा। अगर आप पूरी तरह से इस लुक को तैयार करेंगे तो आपका लुक किसी चनिया चोली से भी ज्यादा सुंदर लगेगा। आप अनुसार कोई भी साड़ी पसंद कर सकते हैं। साथ ही आप 2 साड़ी से भी इस लुक को तैयार कर सकते हैं।

2. यह लुक भी बहुत खास और सिंपल है। आप इस तरह की चंदेरी साड़ी की मदद से भी इस लुक को तैयार कर सकते हैं। इस लुक के लिए सबसे ज़रूरी ज्वेलरी है। आप इस लुक के लिए ब्लैक मेटल की हैवी ज्वेलरी पहनें जिससे यह लुक बेहद शानदार नज़र आएगा। आप इस साड़ी के साथ ब्लैक मेटल का मांग टीका भी पहन सकते हैं जो आपके लुक को और भी अच्छा बनाएगा।

3. इस लुक के लिए आप 2 साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस तरह की कोई गुजराती साड़ी ले सकते हैं जो आपके गरबे लुक को स्पेशल बना सके। इस लुक में आप हैवी ज्वेलरी या नार्मल ज्वेलरी पहन सकते हैं। साथ ही आप गुजराती पगड़ी भी पहन सकते हैं जिससे आपका यह लुक काफी यूनिक और अच्छा लगेगा। अगर आपकी साड़ी ज्यादा हैवी है तो आपको बहुत ज्यादा ज्वेलरी की ज़रूरत नहीं होगी।

4. यह बहुत सिंपल और कॉटन की साड़ी है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस तरह की साड़ी आप रेंट पर भी ले सकते हैं। साथ ही आप ब्लैक मेटल की जगह ट्रेडिशनल गुजराती ज्वेलरी का इस्तेमाल करें जिससे आपका लुक काफी ट्रेडिशनल लगेगा। इस तरह की साड़ी काफी हलकी होती हैं जिससे आप आसानी से गरबा कर सकते हैं।

5. इस तरह का लुक भी गरबा में बहुत सुंदर लगेगा। आपको गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनकर बेल्ट का इस्तेमाल करना है। आप ब्लैक मेटल की ज्वेलरी का बेल्ट भी पहन सकते हैं। इस लुक के लिए आपके ब्लाउज में अच्छा वर्क होना चाहिए जिससे आपका लुक बहुत ज्यादा सिंपल न लगे। साथ ही इस तरह के बैग की मदद से आप लुक को और भी ज्यादा क्रिएटिव बना सकते हैं।  
ALSO READ: Garba Look: Komal Pandey के इन 5 गरबा स्टाइल को कर सकते हैं फॉलो

ALSO READ: Garba Outfit Ideas: बेस्ट गरबा लुक के लिए इन 5 ideas को करें फॉलो

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Dev Diwali 2024: देव दिवाली पर यदि कर लिए ये 10 काम तो पूरा वर्ष रहेगा शुभ

Shani margi 2024: शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?

Tulsi vivah 2024: देवउठनी एकादशी पर तुलसी के साथ शालिग्राम का विवाह क्यों करते हैं?

Dev uthani ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 11 काम, वरना पछ्ताएंगे

शुक्र के धनु राशि में गोचर से 4 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

सभी देखें

धर्म संसार

Vaikuntha chaturdashi date 2024: वैकुण्ठ चतुर्दशी का महत्व, क्यों गए थे श्री विष्णु जी वाराणसी?

13 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

13 नवंबर 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Dev uthani ekadasshi 2024: देव उठनी एकादशी का पारण समय क्या है?

नीलम कब और क्यों नहीं करता है असर, जानें 7 सावधानियां

अगला लेख
More