Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विराट और अनुष्का ने बेटे को दिया नाम अकाय, जानें इस नाम का अर्थ

हमें फॉलो करें विराट और अनुष्का ने बेटे को दिया नाम अकाय, जानें इस नाम का अर्थ

WD Feature Desk

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेटे का जन्म हुआ है. सेलेब्रिटी कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खुशखबरी को अपने फैन्स के साथ साझा किया. पोस्ट में उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम ‘अकाय’ बताया है. उसके बाद से ही लोग इस नाम का अर्थ खोज रहे हैं. आइये आपको बताते है ‘अकाय’ नाम का अर्थ.

Akay meaning: ‘अकाय’ नाम का अर्थ
दरअसल 'अकाय' नाम में काय का अर्थ है काया इस प्रकार अकाय का अर्थ होता है काया से रहित या जिसका शरीर ना हो, जो देहरहित हो, जिसका कोई आकार ना हो, जो निराकार हो. अकाय एक बिल्कुल नया और सुंदर नाम है जो मीनिंगफुल भी है और सुनने में भी बहुत संदर है.

पोस्ट में क्या लिखा
हाल ही में सोशल मीडिया पर डाले अपने पोस्ट में कपल ने लिखा कि "हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।" इसके बाद से विराट और अनुष्का को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. क्रिकेट और सिनेमा जगत के तमाम सलेब्स ने कमेंट्स कर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरु कर दिया है. 

2017 में हुई थी शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी की थी. 2021 में पहली बार ये कपल माता-पिता बने थे. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था. अकाय का जन्म 15 फरवरी 2024 को हुआ.

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

farmers protest live updates : किसानों पर पुलिस ने छोड़ी Tear Gas, कृषि मंत्री ने दिया बातचीत का न्योता