यात्री साहिल कटारिया ने क्यों मारा था IndiGo Flight के पायलट को थप्पड़, क्या है हनीमून कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (12:33 IST)
IndiGo फ्लाइट में पायलट को थप्पड़ मारने वाले साहिल कटारिया के बारे में नई जानकारी सामने आई है। साहिल अपने हनीमून के लिए गोवा जा रहा था। IndiGo फ्लाइट पहले ही देरी से चल रही थी, ऐसे में पायलट ने जब आकर एनाउंस किया कि उड़ान भरने में अभी और समय लगेगा तो साहिल से रहा नहीं गया, उसे गुस्सा आ गया। पायलट के साथ कहासुनी के बीच उसने उसे थप्पड़ मार दिया।
<

A passenger punched an Indigo capt in the aircraft as he was making delay announcement. The guy ran up from the last row and punched the new Capt who replaced the previous crew who crossed FDTL. Unbelievable ! @DGCAIndia @MoCA_GoI pic.twitter.com/SkdlpWbaDd

— Capt_Ck (@Capt_Ck) January 14, 2024 >यह जानकारी पुलिस की तरफ से सामने आई है। बता दें कि सोमवार को इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था। घटना के बाद साहिल को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मामला स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा गया है। मारपीट के बाद साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि करीब 13 घंटे के बाद उसको जमानत मिल गई।

घटना रविवार की शाम की है। इसका वीडियो सोमवार की सुबह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साहिल कटारिया नाम का यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करते दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक साहिल की शादी को 5 महीने हो चुके हैं, अब वो क्लेम कर रहा है कि हनीमून के लिए गोवा जा रहा था। साहिल की अमर कॉलोनी में खिलौने की दुकान है और उसका भाई वकील है।

साहिल कटारिया ने पायलट को मारा था थप्पड़ : जो वीडियो सामने आया है उसमे पायलट पर हमला करने के बाद साहिल पर चालक दल के अन्य सदस्य शोर मचाते दिख रहे हैं। वीडियो में साहिल कटारिया को यह कहते सुना जा सकता है कि वह फ्लाइट में काफी समय से बैठे हैं और अगर विमान गोवा नहीं जाने वाला है तो उन्हें जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। वहीं एक अन्य वीडियो क्लिप में साहिल कटारिया को सुरक्षाकर्मी विमान से बाहर ले जाते दिख रहे हैं। वह अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगता नजर आया। उसे बाद में थाने ले जाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक दिल्ली और गोवा के बीच फ्लाइट संख्या 6ई 2175 के को-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि कटारिया ने दुर्व्यवहार किया और सह-पायलट अनुप कुमार को मारा और विमान के अंदर हंगामा मचाया। पुलिस ने बताया कि उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी होने की वजह से साहिल गुस्से में था।

‘नो-फ्लाई लिस्ट' में डाला जा सकता है साहिल को : इंडिगो ने एक बयान में कहा कि यात्री को अमर्यादित आचरण करने वाला घोषित कर दिया गया और नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया. एयरलाइन ने बताया कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट' में शामिल करने के लिए मामला स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा जा रहा है।

इस वजह से लेट हुई फ्लाइट : बता दें कि फ्लाइट को सोमवार को सुबह 7.40 बजे उड़ान भरनी थी। हालांकि, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट 'फ्लाइटअवेयर' के मुताबिक खराब मौसम के कारण लंबी देरी के बाद भारी कोहरे के कारण विजिबिलिटी सीमित हो गई। ऐसे में फ्लाइट ड्यूटी समय सीमाओं के कारण क्रू मेंबर में बदलाव करने पड़े. ऐसे में फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई।
ALSO READ: Indigo की फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान तो पायलट को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
क्या कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने : सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच (यात्रियों द्वारा) खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।
Edited by navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More